गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्ति खंड-2 में एक गैस सिलेंडर वेंडर की नुकीले हथियार से गोदकर हत्या (Murder) कर दी। हत्या के बाद बदमाश फरार हो गया। पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिर्जापुर सेक्टर-12 निवासी इस्माइल ने बताया कि उसका भाई मुस्तकीम (25वर्ष) पुत्र इस्माइल इंदिरापुरम के शक्ति खंड-2 स्वर्ण स्वर्ण जयंती पुरम पार्क के पास झुग्गी बस्ती में रहता था। वह गैस वेंडर का काम करता था।
रविवार की देर रात वही रहने वाले छत्रपाल ने उसकी नुकीले हथियार से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गया।
मेडिकल कॉलेज में वार्ड ब्वाय की धारदार हथियार से हत्या
सूचना मिलने पर पुलिस व वह खुद मौके पर पहुंचा और उसे अस्पताल ले गए, लेकिन मुस्तकीम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उसने बताया कि मुस्तकीम कि मूल रूप से सविटा अररिया बिहार का निवासी था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।