Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शनिवार और रविवार को होने वाली गैदरिंग को रोका जा सके: रविन्द्र कुमार माँदड़, डीएम

rampur dm-sp

rampur dm-sp

रामपुर। (मुजाहिद ख़ान): कोविड-19 के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जिले में 17 अप्रैल शनिवार को रात 8 बजे से 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे तक(35 घण्टे) का  कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। जिसको लेकर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ और पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने मोटरसाइकिल से पूरे शहर का भ्रमण किया और कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया।

जैसा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान स्वास्थ्य, सफाई व आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों के लिए अनुमति नहीं होगी और कोरोना कर्फ्यू के दौरान जनपद के सभी कंटेनमेंट जोनों और सार्वजनिक स्थलों व बाजारों में वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। कोरोना कर्फ्यू लागू होने के बाद व्यवस्थाओं और नियमों के अनुपालन की ज़मीनी हक़ीक़त जानने के लिए डीएम और एसपी ने अंबेडकर पार्क, शाहबाद गेट, कोतवाली, चाक़ू बाज़ार व प्रमुख बाज़ारो सहित मोटरसाइकिलों पर पूरे शहर का दौरा कर कोरोना कर्फ्यू की हक़ीक़त जानी।

वहीं इस पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन के निर्देश पर शनिवार रात 8 से सोमवार सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया जाना है।

इसका उद्देश्य यह है कि शनिवार शाम और रविवार को होने वाली गैदरिंग को जो अवकाश के कारण होती हैं उसको रोका जा सके। और जो कोरोना वायरस है जिसकी चेन बन रही है उसको तोड़ा जा सके। जो लगातार केसेस बढ़ रहे हैं उनको कंट्रोल किया जा सके। उसी का पालन कराने के लिए मैंने और कप्तान साहब बाइक से पेट्रोलिंग की है।और जितने भी मार्केट एरिया हैं जहाँ पर गैदरिंग होती है मार्केट पूरी तरह बन्द रहे और लोग अपने घरों में रहें। जो व्यक्ति आवश्यक सेवाओं के लिए निकले वो मास्क पहनकर निकले।

ख़ुशी है कि पुलिस और सभी मजिस्ट्रेट ने इसमें अच्छा प्रबंधन किया है। जितने भी रामपुर के मुख्य बाज़ारो में गये हैं वहाँ पर अच्छी तरीके से इसका पालन कराते हुए मिले हैं। मीडिया के माध्यम से रामपुर की जनता से अपील करूँगा कि बीमारी लगातार बढ़ रही है इसकी रोकने की ज़िम्मेदारी हम सभी पर है और इसको तभी रोका जा सकता है सभी लोग अपने घरों में रहें और आवश्यक कार्य से निकलना हो तो मास्क पहनकर निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

इसके अलावा इमरजेंसी सेवाओं के निर्देश मिले हैं जिसमें दवाओं की जो दुकानें हैं,अस्पताल जितने हैं प्राइवेट नर्सिंग होम भी हैं वो भी खुले हैं। कहा हालांकि प्रयास कर रहे हैं जितने भी मरीज़ आते हैं कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें और वहां पर एन्टीजन टेस्ट कराकर सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्थाएं बनाएं। इसके अलावा जो आवश्यक रोज़मर्रा की चीज़ें हैं जिनमें दूध या फल सब्ज़ी है वो सब सेवाएं मिलेंगी जैसे पहले भी हो रहीं थीं किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है लोगो को अफरातफरी करने की आवश्यकता नहीं है आराम से अपना सामान लें और सुरक्षित अपने घर में रहें।

वहीं पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के रामपुर में पहले चरण में मतदान हो जाने के बाद अन्य जिलों के लिए भेजे गये पुलिस बल के बाद रामपुर की सुरक्षा पर कहा कि इस वक़्त 70 फीसदी पुलिस बल चुनाव के लिए अन्य जिलों को गया है 20 अप्रैल तक के लिए उसके अलावा जितना भी पुलिस बल है थानों पर और जो पीआरपी गाड़ियां हैं इसके साथ चौकीदारों की भी मदद ली जा रही है उनकी मदद से कर्फ्यू का अनुपालन कराया जा रहा है और साथ में लॉ एंड ऑर्डर भी संभालना है उसके लिए उनका सहयोग लिया जा रहा है।

Exit mobile version