नई दिल्ली| बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों जैद दरबार के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जैद संग सेल्फी पोस्ट की है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। फोटो में कपल का ग्लैमरस अंदाज देखने लायक है।
दिशा पाटनी की लेटेस्ट फोटो पर आया टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा का कॉमेंट
तस्वीर में गौहर ने ब्लैक क्रॉप टॉप और सफेद रंग का ट्राउजर कैरी किया है वहीं जैद ने चेक की शर्ट पहनी हुई है। फैन्स तस्वीर पर कमेंट करते हुए उन्हें बेस्ट जोड़ी बता रहे हैं। इस फोटो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है। चर्चा है कि गौहर और जैद दिसंबर में शादी करने वाले हैं।
हाल ही में पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया कि गौहर और जैद की शादी मुंबई के आईटीसी मराठा में होगी। इससे पहले यह कपल पुणे के हिस्टोरिकल फोर्ट जाधवगढ़ होटल जाएगा, जहां पर दोनों प्री-वेडिंग शूट कराएंगे। सोर्स ने बताया कि 22 दिसंबर से वेडिंग सेरेमनी शुरू हो जाएगी। कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस शादी में सिर्फ परिवार और करीबी लोग शामिल होंगे।