Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शो का हिस्सा बनने से पहले गौहर खान ने ब्वॉयफ्रेंड जैद संग की वीडियो चैटिंग

Zaid Darbar Relationship Gauahar Khan

गौहर खान जैद दरबार

नई दिल्ली| एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। बिग बॉस विनर गौहर जल्द ही बिग बॉस-14 में नजर आएंगी। सलमान खान के शो का हिस्सा बनने से पहले गौहर खान ने ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार संग वीडियो चैटिंग की। इस दौरान उन्होंने कई मजेदार बातें शेयर की।

हाथरस कांड पर हंगामा जारी: टीएमसी नेता ने पुलिस पर लगाया ब्लाउज फाड़ने का आरोप

गौहर खान ने फैन्स के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव सेशन किया था। फैन्स को सरप्राइज उस वक्त मिला, जब उनके व्बॉयफ्रेंड ने गौहर संग लाइव सेशन ज्वॉइन किया। इस दौरान दोनों ने बिग बॉस-14 से जुड़ी भी बातें की। वीडियो चैटिंग के दौरान गौहर और जैद काफी खुश लग रहे थे। गौहर ने जैद से इस दौरान उन्हें बिग बॉस के लिए विश करने के लिए कहा। जिसके बाद जैद ने गौहर को बिग बॉस के लिए बधाई दी।

वीडियो चैटिंग के दौरान गौहर ने जैद को बिग बॉस-14 से जुड़ी कोई भी डिटेल शेयर नहीं करने की हिदायत दी। जिसके बाद जैद ने उन्हें कुछ भी पता न होने की बात कह चिढ़ाया। वीडियो चैटिंग के दौरान गौहर ने जैद के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते हुए उनकी एक्टिंग स्किल की भी तारीफ की।

Exit mobile version