लाइफ़स्टाइल डेस्क। शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। कई सेलिब्रिटीज इस कोरोना काल में शादी के बंधन में बंध चुके तो कुछ सितारे साल के आखिरी तक नए रिश्ते में बंधकर अपनी जिंदगी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। सिनेमाजगत की मशहूर हस्ती गौहर खान भी इस महीने निकाह करने वाली हैं। कुछ दिन पहले गौहर की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं थी तो वहीं अब गौहर ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का न्योता फैंस के साथ शेयर किया है। गौहर के इस न्योते के साथ जैद और अपनी जो तस्वीरें शेयर की हैं वो लोगों का ध्यान खींच रही हैं। लोग इन दोनों की केमिस्ट्री के अलावा गौहर की ड्रेस को भी खूब पसंद कर रहे हैं।
गौहर ने अपने निकाह की तारीख का एलान करते हुए एक खूबसूरत ड्रेस के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में गौहर क्रॉप टॉप के साथ सुंदर सी कलरफुल स्कर्ट पहनी हुई हैं, जो उनके फैंस को खूब रास आ रही है। इसके साथ ही उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।
गौहर की ड्रेस की बात करें तो उन्होंने पीले रंग के कढ़े हुए क्रॉप टॉप के साथ ऑफ व्हाइट रंग की कढ़ी हुई कोटी उसके ऊपर से पहनी हुई है। इसके साथ लाल, नारंगी, पीला और गुलाबी रंग के कॉम्बिनेशन की स्कर्ट पहनी है जो बेहद खूबसूरत लग रही है। इस ड्रेस के साथ मैच करता हुआ गौहर ने डायमंड नेकलेस पहना है साथ ही ओपन हेयर और लाइट लिपस्टिक से अपने लुक को कम्प्लीट किया है।