Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गौरक्षा सेवा समिति अध्यक्ष ने चलती कार में छात्रा से किया रेप, पीड़िता अस्पताल में भर्ती

रेप

चलती कार में छात्रा से रेप

मेरठ में चलती कार में छात्रा से दुष्‍कर्म की घटना के सामने आते ही शहर में सनसनी फैल गई है। खुद को गोरक्षा सेवा समिति का महानगर अध्यक्ष बताने वाले पुलकित सैनी ने कक्षा 11 की छात्रा से चलती कार में दुष्कर्म किया।

उसके बाद छात्रा को बागपत रोड स्थित एक कैफे पर छोड़ दिया। स्कूटी से घर पहुंचने के बाद छात्रा की हालत बिगड़ गई। स्वजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। कार भी कब्जे में ले ली।

सरेशाम बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस

टीपीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यापारी की बेटी शहर में स्थित एक केंद्र में ताइक्वांडो सीखने जाती है। वहीं रेलवे रोड थाने के प्रेमपुरी निवासी पुलकित सैनी पुत्र दिनेश सैनी भी ताइक्वांडो सीख रहा था। दोनों में जान पहचान हो गई। शुक्रवार को भी छात्रा ताइक्वांडो सीखने के लिए घर से निकली थी।

एसओ दिनेश चंद्र ने बताया कि बागपत रोड पर एक कैफे के पास छात्रा को पुलकित मिला। उसने लिफ्ट देने की बात कही तो छात्रा स्कूटी को कैफे में खड़ा कर उसकी कार में सवार हो गई। आरोप है कि डराकर आरोपित ने चलती कार में छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। कार पुलकित का साथी चला रहा था। करीब दो घंटे तक कार को शंभूनगर क्षेत्र की सड़कों में घुमाया गया। करीब सात बजे उसे कैफे पर छोड़ दिया।

.महिलाओं-बच्चों की सुरक्षा को लेकर अंबेडकर पार्क से गांधी समाधि तक निकाली रैली

छात्रा बदहवास हालत में स्कूटी से घर पहुंची और परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी। हालत बिगडऩे पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Exit mobile version