Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गौरी खान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक थ्रोबैक फोटो की शेयर

shahrukh khan gauri khan

शाहरुख खान पत्नी गौरी खान

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। गौरी की यह फोटो 2007 की है। जिसमें वह टॉप और स्कर्ट में नजर आ रही हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि 13 सालों में उनका लुक कितना बदल गया है। गौरी फोटो में पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही हैं। गौरी खान ने अपनी यह फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। जिसमें वह पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही हैं।

ऐश्वर्या ने किया खुलासा, अभिषेक संग लड़ाई में सबसे पहले कौन बोलता है सॉरी?

फोटो शेयर करते हुए गौरी खान ने कैप्शन में लिखा है- ‘मुझे यह लुक याद है।’ तस्वीर में गौरी खान व्हाइट टॉप और ब्लू स्कर्ट में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही गौरी ने लिखा है- ‘मुझे इस फोटो से प्यार है।’ गौरी खान की इस फोटो पर उनके फैंस की भी प्रतिक्रिया आ रही है। लोग कमेंट्स के जरिए गौरी खान के लुक की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने गौरी की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है- ‘मुझे यह स्कर्ट पसंद आया।’

दरभंगा : प्रचार से लौट रहे निर्दलीय प्रत्याशी को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

बता दें, गौरी खान की यह फोटो उनके एक फैन पेज से शेयर की गई थी। जिसमें उनके साथ शाहरुख खान भी नजर आ रहे हैं। जिसके साथ बताया गया है कि तस्वीरें विक्रम चटवाल ​​की शादी की थीं। तस्वीरों में गौरी पति, अभिनेता शाहरुख खान और फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ दिखाई दीं। गौरी के साथ ही शाहरुख खान के फैन भी उनकी इस फोटो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।

Exit mobile version