उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के टिकैतनगर कस्बे मे स्थित आदर्श गोशाला में शनिवार को आग लगने से चार गोवंशीय पशु की जलकर मौत हो गई तथा कई झुलस गए । फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार टिकैतनगर मे नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश गुप्ता की आदर्श गौशाला है। गो आश्रय स्थल पर सौ से अधिक शाहीवाल गायों के अलावा अन्य पशु भी श्री गुप्ता ने पाले हुए हैं। आज दोपहर करीब एक बजे गोशाला के अंदर धुंआ उठता देख कर्मचारी चीखने लगे।
गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, सात युवक व चार युवतियां हिरासत में
आग-आग की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। इस बीच गोशाला की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। गेट आदि को खोलकर सबसे पहले गोशाला की गायों को बाहर निकाला गया।
कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोगों ने पानी आदि डालकर किसी प्रकार आग पर काबू पाया। आग व धुंआ जब कम हुआ तो कर्मचारी अंदर पहुंचे तो देखा चार गाय झुलसकर मर चुकी थी। इतना ही नहीं आग की चपेट में आकर करीब एक दर्जन गाएं भी झुलस गईं हैं। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।