भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को लगातार दूसरी बार जान से मारने की धमकी दी गई है।
ये धमकी उन्हें बुधवार की दोपहर में ईमेल के जरिए दी गई है। 24 घंटे के अंदर उन्हें दूसरी बार मेल के जरिए धमकी मिली है। इससे पहले मंगलवार की देर रात भी उन्हें ईमेल के जरिए ही धमकी दी गई थी।
मौत की धमकी मिलने पर गौतम गंभीर ने आरोप लगाया है कि ISIS कश्मीर से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। सांसद गंभीर ने अब दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर से मिली जान से मारने की धमकी
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एहतियातन उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान का कहना है कि गौतम गंभीर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गौतम गंभीर ने बीती रात ही शिकायत दर्ज करा दी थी।