Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गौतम गंभीर ने कहा- रोहित के बारे में विराट कोहली को देनी चाहिए थी जानकारी

ravi shastri

गंभीर भड़के रवि शास्त्री

नई दिल्ली| टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर रोहित शर्मा की इंजरी पर लेकर मचे बवाल से काफी नाखुश हैं और उन्होंने कहा है कि कोच रवि शास्त्री को रोहित के बारे में विराट कोहली को जानकारी देनी चाहिए थी।

रोहित शर्मा की इंजरी पर बात करते हुए विराट कोहली ने कहा था कि उनको रोहित के बारे में सही तरीके से जानकारी नहीं दी गई और उनकी फिटनेस पर लगातार सस्पेंस रखा गया, इस पर कोहली काफी नाराज भी हुए थे। कोहली के बयान के बाद बीसीसीआई ने रोहित की फिटनेस पर अपडेट देते हुए बताया था उनका अगला असस्टमेंट 11 दिसंबर को होगा।

इंडिया के लिए खेल रहे हो क्लब के लिए नहीं- शुभमन गिल की फोटो पर बोले युवराज

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि कप्तान कह रहा है कि उसे इस बारे में पता नहीं है। इस पूरे मामले में सबसे अहम तीन व्यक्ति मुख्य फिजियो, मुख्य कोच और चयन समिति के अध्यक्ष हैं।

इन लोगों को एकमत होना चाहिए था। मुख्य कोच को चाहिए था कि वह रोहित शर्मा के बारे में विराट कोहली को ताजा जानकारी दे। आप प्रेस कॉन्फ्रेंस में जा रहे हैं औ कह रहे हैं कि रोहित शर्मा की चोट को लेकर कोई ताजा जानकारी नहीं है जो काफी दुर्भाग्यपूर्व है, क्योंकि वह अहम खिलाड़ी हैं।’

Exit mobile version