नई दिल्ली| भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टीम इंडिया वनडे सीरीज के पहले दोनों ही मुकाबले हारकर सीरीज गंवा चुकी है और तीसरे एकदिवसीय मैच में टीम अपना सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दोनों ही वनडे मैचों में भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई है।
पिछले दौरे पर अपने गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर करने वाले जसप्रीत बुमराह भी अबतक दोनों ही मैचों में काफी महंगे साबित हुए हैं। इसके बावजूद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बुमराह को टीम इंडिया का एक्स फैक्टर बताया है।
सचिन तेंदुलकर ने दी मोहम्मद कैफ को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, ‘मैं जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी के आगे नहीं देख सकता हूं। वह आपके एक्स फैक्टर हैं और हमेशा आपके एक्स फैक्टर रहेंगे, सिर्फ टी20 में नहीं बल्कि हर फॉर्मेट में। बिल्कुल आपके पास विराट कोहली, केएल राहुल और अन्य खिलाड़ी हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह एकदम प्योर क्लास हैं। मैं यह बात हमेशा कहता हूं कि गेंदबाज ही होते हैं जो आपको मैच में जीत दिलाते हैं और बुमराह वर्ल्ड क्लास हैं।’