Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संजू सैमसन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी पर गौतम गंभीर का आया बड़ा बयान

sanju samson

संजू सैमसन

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) का पांचवां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाज करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 216 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

धोनी के आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के को लेकर फैन्स और हेटर्स के बीच छिड़ी बहस

राजस्थान के इस विशाल स्कोर में संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ का बड़ा हाथ रहा। संजू ने 74 रन की आतिशी पारी खेली और स्टीव स्मिथ ने भी अर्धशतक जड़ा। अंत में जोफ्रा आर्चर ने भी महज 8 गेंदों में 27 रन की विस्फोटक पारी खेल डाली। संजू की इस पारी के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने उनकी जमकर तारीफ की है।

संजू सैमसन ने क्रीज पर आते ही छक्कों की बरसात शुरू कर दी और अपनी 32 गेंद की पारी में नौ छक्के लगाए। उन्होंने कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़े। स्मिथ ने 47 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं।

गौतम गंभीर ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, संजू सैमसन न सिर्फ भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, बल्कि भारत के सर्वश्रेष्ठ युवा बल्लेबाज हैं। क्या कोई डिबेट करना चाहता है।

थर्ड अंपायर के फैसले पर भड़कीं साक्षी धोनी ने किया ट्वीट, बाद में किया डिलीट

उन्होंने रविंद्र जडेजा पर दो तो पीयूष चावला पर चार छक्के जड़कर धोनी को भी सोचने के लिए मजबूर कर दिया। सैमसन ने केवल 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। चावला ने अपने पहले ओवर में ही 28 रन लुटाए। यह आईपीएल का चौथा महंगा ओवर साबित हुआ।

Exit mobile version