Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्राउड फंडिंग से पैसे जुटाकर गौतम ने बनाई फिल्‍म ‘लव सॉरीज’

Gautam made film 'Love Sorries' by raising money from crowdfunding

Gautam made film 'Love Sorries' by raising money from crowdfunding

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। इस भयानक दौर में एक बार फिर सिनेमा घरों को बंद करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद एक बार फिर से डिजिटल प्‍लेटफॉर्म ही मनोरंजन का सहारा बचा हुआ है, पिछले डेढ़ साल के ज्यादा वक्त से लोगों का रूझान ओटीटी प्लेटफार्म की तरफ बढ़ा हैं। ऐसे में इस फ्राई-डे को गौतम जोशी की फिल्‍म ‘लव सॉरीज’ एमएक्‍स प्‍लेयर सहित 20 अन्‍य डिजिटल ऐप प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। रेडियो और एडवरटाइजिंग से जुड़े डायरेक्टर गौतम जोशी इंदौर से हैं। उन्‍होंने क्राउड फंडिंग से सवा करोड़ रुपए जुटाए और यह फिल्‍म बनाई। उन्‍होंने कहा,’ इस फिल्‍म में एक दूसरे से जुड़ी चार अलग कहानियां हैं। तकनीकी तौर पर इसे एंथोलॉजी कहा जाता है।

फिल्म में मेन लीड करणवीर शर्मा और अर्चना गुप्‍ता हैं। उनकी कहानी का टायटिल ‘स्‍ट्राबेरी’ है बाकी मुख्‍य कलाकारों में मिस इंडिया रह चुकी स्‍टेफी पटेल, आकाश तलवार, पुनीत चौकसे, आकाश मखीजा, प्रतीक राव और ‘निमकी मुखिया’ फेम प्रियांशु सिंह भी जाने पहचाने नाम हैं।

हरियाणवी डांसर ‘सपना चौधरी’ को टक्कर देने आ गई हैं ‘गोरी नागोरी’

निर्देशक गौतम जोशी ने आगे बताया,’ इस फिल्‍म में लव के कॉन्‍सेप्‍ट पर एक अलग टेक लिया गया है। एक‍ बहस छेड़ी गई है कि बरसों से कहीं इस प्‍यार की अवधारणा को पीढ़ी दर पीढ़ी कहीं ज्‍यादा ही तो तव्‍वजों नहीं दे दी गई। हमने इसे एमपी के अलग अलग इलाकों में शूट किया है। हम आज के भारत में प्‍यार को लेकर जो युवाओं की सोच है, उसको आईना दिखाने की कोशिश की गई है।’

 

Exit mobile version