Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गायत्री प्रसाद प्रजापति के ड्राइवर के पास 200 करोड़ की संपत्ति का पता चला

गायत्री प्रसाद प्रजापति Gayatri Prasad Prajapati

गायत्री प्रसाद प्रजापति

लखनऊ। दुष्कर्म व अन्य मामलों के आरोप में जेल में बंद सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके निजी चालक रामराज के अमेठी स्थित घर पर बुधवार सुबह प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने आज छापेमारी की है,  जिसमें ड्राइवर के पास  200 करोड़ की संपत्ति होने का पता चला है ।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इलाहाबाद से पहुंची ईडी की टीम ने दोनों स्थानों पर स्थानीय पुलिस टीम के साथ एक साथ छापा मारा है । एक टीम में करीब आधा दर्जन ईडी के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय पुलिस बल हैं। इसके अलावा लखनऊ के विभूतिखंड स्थित ओमेक्स में गायत्री के बेटे अनिल प्रजापति के आफिस में भी ईडी ने जांच की है ।
Pfizer की कोरोना वायरस वैक्‍सीन लगवाने के एक हफ्ते बाद नर्स कोरोना पॉजिटिव

ईडी के संयुक्त निदेशक राजकेश्वर सिंह ने कहा कि गायत्री प्रजापति के लखनऊ, कानपुर और अमेठी में सात ठिकानों पर जांच की जा रही है । बुधवार सुबह सात बजे ईडी की टीम ने आवास विकास स्थित गायत्री प्रजापति के निजी आवास एवं चालक रामराज के घर में छापेमारी की है । आय से अधिक संपत्ति के मामले में गायत्री का बड़ा पुत्र अनिल भी जेल में बंद है। घर के अंदर टीम सभी दस्तावेज खंगाल रही है। वहां नौकर मौजूद था ।

Exit mobile version