गाजा पट्टी की ओर से दागे गए रॉकेट के कारण इजरायल के अशकेलोन में एक फैक्टरी की इमारत को नुकसान पहुंचा है। इजरायल पुलिस के प्रवक्ता मिकी रोसनफील्ड ने इसकी जानकारी दी।
शनिवार को इजरायल डिफेंस फोर्स ने बताया कि गाजा की ओर से दक्षिण इजरायल की तरफ एक रॉकेट दागा गया। उनके अनुसार यह रॉकेट एशकेलोन में शनिवार की देर रात गिरा।
अमेरिका में कोरोना से 2.55 लाख से अधिक कालकवलित, संक्रमितों की संख्या 1.20 करोड़ के पार
श्री रोसनफील्ड ने कहा कि पुलिस ने एशकेलोन में छानबीन की जहां रॉकेट गिरा जिसके कारण फैक्टरी की इमारत को नुकसान पहुंचा है। इससे पहले यरुशलेम पोस्ट ने इजरायल आपातकालीन सेवा के हवाले से बताया कि इस रॉकेट हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।