नई टिहरी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ओएसडी अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज गजा में पहुंचे। पूर्व में सीएम योगी ने गजा इंटर कॉलेज में चार स्मार्ट क्लास बनाने की सैद्धांतिक स्वीकृति दी थी। सीएम योगी ने गजा इंटर कॉलेज से हाईस्कूल की पढ़ाई की है, उस दौरान उनके पिता गजा क्षेत्र में वन विभाग में कार्यरत थे।
सीएम योगी के ओएसडी राजभूषण सिंह रावत ने बताया कि वह 2014 से सीएम योगी के साथ है, उनकी कथनी और करनी में अंतर कोई नहीं है। कहा आचार संहिता लागू होने की संभावना को देखते हुये सीएम उन्हें गजा जाने के निर्देश दिये,और कॉलेज में स्मार्ट क्लास हेतु भवन का निरीक्षण करने को कहा। बताया उन्हें याद की उन्होंने कहां-कहां से प्राथमिक और उच्च शिक्षा ग्रहण की है।
उन्होंने जल्द गजा इंटर कॉलेज में चार स्मार्ट क्लास शुरु करने की बात कही। बीते वर्ष गजा इंटर कॉलेज अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र खाती ने भी लखनऊ में सीएम योगी से भेंट कर इंटर कॉलेज में चार स्मार्ट क्लास देने का अनुरोध किया था। ओएसडी राजभूषण का स्थानीय लोगों और छात्रों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। नपं गजा अध्यक्ष मीना खाती ने सीएम योगी का आभार जताया।
नड्डा का बड़ा आरोप- पीएम का काफिला फंसा लेकिन सीएम चन्नी ने फोन नहीं उठाया
इस मौके पर गजेन्द्र खाती, अरविंद उनियाल, प्रधानाचार्य द्वारिका नाथ , शैलेन्द्र नेगी, दिनेश प्रसाद उनियाल, अनुराधा बिजल्वाण, सुनीता रावत, बीरपाल सिंह, उमाशंकर, मान सिंह चौहान, पुष्पा चौहान सहित कई लोग मौजूद थे।