Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्रिटेन-इटली की यात्रा के लिए जनरल नरवणे हुए रवाना, वॉर मेमोरियल का करेंगे उद्घाटन

General Naravane

General Naravane

भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे पांच से आठ जुलाई तक चार दिनी विदेश यात्रा पर ब्रिटेन व इटली जा रहे हैं। वे इटली के प्रसिद्ध शहर केसिनो में भारतीय सैनिकों के युद्ध स्मारक वॉर मेमोरियल का उद्घाटन करेंगे। वे रोम में इटली की सेना के काउंटर आईईडी सेंटर आफ एक्सीलेंस का भी दौरा करेंगे।

रविवार को सेना ने बयान जारी कर कहा कि नरवणे अपनी यात्रा के पहले चरण में ब्रिटेन के रक्षा मंत्री, रक्षा प्रमुख (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ), चीफ ऑफ जनरल स्टाफ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत करेंगे। वह सेना के विभिन्न फॉर्मेशन्स का भी दौरा करेंगे जहां वह आपसी हित के मुद्दों पर वैचारिक आदान-प्रदान करेंगे।

मिताली की नाबाद पारी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को दी पटखनी

सेना ने एक बयान में कहा कि अपनी यात्रा के दूसरे चरण में (सात और आठ जुलाई) के दौरान सेना प्रमुख इटली के रक्षा प्रमुख और सेना के चीफ ऑफ स्टाफ के साथ महत्वपूर्ण विचार-विमर्श करेंगे।

सेना ने कहा कि इसके अतिरिक्त सेना प्रमुख इटली के प्रसिद्ध शहर कैसिनो में भारतीय सेना के स्मारक का भी उद्घाटन करेंगे। रोम के सेचिंगोला में इतालवी सेना के ‘काउंटर आईईडी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में उन्हें विभिन्न पक्षों से अवगत कराया जाएगा।

Exit mobile version