Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गेंहू के डंठल जलाने का मामला पहुँचा पुलिस स्टेशन

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगदीशपुर ग्रांट टोला हर्रैया निवासी जोगी पुत्र लालमन और दिलीप के घर के पास भूसा बनाने के लिए 25 बीघे गेहूं के डंठल, खेत में मशीन, सेक्सन पाइप, 5 विस्वा लोबिया, मूंगफली और प्याज सहित कई फसल आग के आगोश में जल कर राख हो गया। उक्त व्यक्तियों ने आग लगते देखा तो जहाँ से आग लगी थी, वहां गया तो देखा ग्राम पंचायत पटनी जंगल के कबूलिहा निवासी दो लोग खड़े थे। वहां पीड़ित व्यक्ति उन दोनो विजय पुत्र नरायन, किसन पुत्र राजमन से पूंछा कि आग क्यों लगा दिए। इस पर दोनों लोगों ने कहा कि हम लोग अपना खेत जला रहे हैं। इससे आप को क्या दिक्कत हो रही है। लेकिन आग देखते ही देखते पूरे खेतों में फैल गयी। गांव के समीप घरों के पास पहुंच गई। जिससे लाखों का नुकसान हुआ। लोग 112 नम्बर पर फोन कर पुलिस को सूचना दिया।जो मौके पर पहुंच का आग बुझवाने की कोशिश करा रहे थे। दूसरे दिन सुबह उक्त लोगों ने बचे हुए गेहूँ के अवशेष को पुनः जला दिया। पीड़ित व्यक्ति के मना करने पर गोल बन्द होकर झगड़ा पर आमादा हो गए। जिसकी सूचना पीड़ित व्यक्ति ने सिद्धार्थनगर थाना पर लिखित व मौखिक रूप से अवगत करा कर उक्त व्यक्तियों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version