Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPPSC Pre में भूगोल और इतिहास ने खूब छकाया

PCS-J

UPPCS-J

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस (प्री) परीक्षा रविवारी को ऑनलाइन मोड में लखनऊ में 117 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई। दो पालियों में हुई परीक्षा में 55131 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इमें दोनो पालियों में 26580 अभ्यर्थी दोनो पालियों में शामिल हुए और 28551 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

पीसीएस प्री की परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने एक कहा कि करेंट अफेयर से जुड़े सवाल अन्य विषयों से ज्यादा आए थे लेकिन सभी सवालों का स्तर बहुत अच्छा था। करेंट अफेयर पर नजर रखने के साथ ही विषयों को अच्छे से पढ़ने वाले ही अभ्यर्थी क्वालिफाई कर पाएंगे।

इतिहास और भूगोल विषय से जुड़े सवालों ने अभ्यर्थियों को परेशान किया। पीसीएस प्री परीक्षा की पहली पाली के प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न पूछे थे जिनके लिए 200 अंक निर्धारित किए थे।

10वीं से ऊपर की क्लासों में स्कॉलरशिप के ऑनलाइन अप्लाई का आज आखिरी मौका

यूपीपीएससी की परीक्षा के दौरान रामविहार कॉलोनी पारा स्थित मानवता इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर एक युवती ने तलाशी के दौरान अभद्रता का आरोप लगाया। हालांकि प्रशासन ने किसी भी प्रकार की अभद्रता से इंकार किया है। पता चला है कि मानवता इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर रेशम फातिमा पीसीएस प्री की परीक्षा देने आई थी।

उनके रिश्तेदारों का आरोप था कि तलाशी के दौरान उनसे अभद्रता की गई। एडीएम (आपूर्ति) डॉ आरडी पांडेय ने बताया कि परीक्षा देने आई युवती के साथ कोई अभद्रता नहीं की गई है। पर्दे का पूरा ख्याल रखा गया था।

Exit mobile version