Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जॉर्ज सोरोस को बाइडेन ने दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, इनको भी किया गया सम्मानित

George Soros

George Soros

न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, फैशन डिजाइनर राल्फ लॉरेन, फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेस्सी, पूर्व रक्षा मंत्री दिवंगत एश्टन कार्टर और निवेशक जॉर्ज सोरोस (George Soros) के अलावा 14 लोगों को प्रतिष्ठित प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया है। बाइडेन शनिवार दोपहर को अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास और कार्यालय व्हाइट हाउस में पुरस्कार विजेताओं को अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया।

व्हाइट हाउस ने शनिवार को कहा कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने अमेरिका की समृद्धि, मूल्यों या सुरक्षा, वैश्विक शांति या अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक, सार्वजनिक या निजी प्रयासों में योगदान दिया है। व्हाइट हाउस ने कहा कि पुरस्कार के लिए चुने गए बिल क्लिंटन, लॉरेन, मेस्सी, कार्टर और सोरोस (George Soros) सहित ये 19 व्यक्ति ऐसे महान नेता हैं, जिन्होंने अमेरिका और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाया है।

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 19 लोगों को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया है। जिसमें पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, अभिनेता माइकल जे फॉक्स, यू 2 रॉक बैंड फ्रंटमैन बोनो, दिग्गज सेवानिवृत्त बास्केटबॉल खिलाड़ी इरविन मैजिक जॉनसन और अन्य शामिल हैं।

इन लोगों को भी मिल सम्मान

अन्य लोगों में स्पेनिश-अमेरिकी पाक कला के अन्वेषक जोस एंड्रेस, उद्यमी टिम गिल, जेन गुडाल, फैशन डिजाइनर राल्फ लॉरेन, वोग के एडिटर एना विंटोर, द कार्लाइल ग्रुप के सह-संस्थापक डेविड रुबेनस्टीन, विज्ञान शिक्षक विलियम सैनफोर्ड नाई, पुरस्कार विजेता लेखक, निर्देशक, लेखक और नाटककार जॉर्ज स्टीवंस जूनियर, अभिनेता, निर्देशक और निर्माता एना विंटोर शामिल हैं।

जॉर्ज सोरोस (George Soros) को भी किया गया सम्मानित

ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के संस्थापक जॉर्ज सोरोस (George Soros) को भी प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया गया है। उनके बेटे एलेक्स सोरोस ने उनकी ओर से सम्मान स्वीकार किया। मरणोपरांत पुरस्कार पाने वालों में पूर्व अटॉर्नी जनरल रॉबर्ट फ्रांसिस कैनेडी, पूर्व अमेरिकी रक्षा सचिव एश्टन बाल्डविन कार्टर, मिसिसिपी फ्रीडम डेमोक्रेटिक पार्टी के संस्थापक फैनी लू हैमर और मिशिगन के पूर्व गवर्नर जॉर्ज रोमनी शामिल हैं।

महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगा अतीक का पोस्टर, माफिया के हत्यारों को बताया ‘देवदूत’

बता दें कि जॉर्ज सोरोस (George Soros) पर भारत सरकार को अस्थिर करने के लिए विपक्ष के साथ मिलकर साजिश करने का आरोप है। इसे लेकर कई बार संसद में भी जमकर हंगामा हो चुका है। आरोप यह भी है कि वह भारत की सरकार को अस्थिर करने के लिए विपक्ष को फंडिंग भी कर रहे हैं। जिसको लेकर बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगाती रही है।

Exit mobile version