Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ ली सेल्फी, इस अंदाज में नजर आए दोनों नेता

Georgia Meloni-PM Modi

Georgia Meloni-PM Modi

नई दिल्ली। 13 से 15 जून तक इटली में G-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। शुक्रवार को सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और उनकी इतालवी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni ) ने एक सेल्फी क्लिक की। अपुलिया में G-7 आउटरीच शिखर सम्मेलन के मौके पर मेलोनी (Georgia Meloni ) ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेल्फी क्लिक की, तब दोनों नेता मुस्कुराते हुए देखे गए। पिछले साल दिसंबर में दोनों नेताओं ने दुबई में 28वें कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज (सीओपी 28) के मौके पर एक सेल्फी क्लिक की थी।

द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा

इस सम्मलेन के बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने इटली में G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान अपने इतालवी समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की और रक्षा औद्योगिक सहयोग को और बढ़ाने की उम्मीद जताई। बयान में कहा गया कि इस साल के अंत में इतालवी विमानवाहक पोत आईटीएस कैवूर और प्रशिक्षण जहाज आईटीएस वेस्पुची भारत आएगा।

मेलोनी (Meloni) ने पीएम मोदी को उनके लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी

इसके अलावा, पीएम मोदी ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इतालवी अभियान में भारतीय सेना के योगदान को मान्यता देने के लिए इतालवी सरकार को धन्यवाद दिया। पीएम ने बताया कि भारत इटली के मोंटोन में यशवंत घाडगे स्मारक का उन्नयन करेगा।

सिरिल रामफोसा दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति निर्वाचित

पीएम मोदी और उनके इतालवी समकक्ष ने नियमित उच्च राजनीतिक वार्ता पर संतोष व्यक्त किया और भारत – इटली रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की। मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में उनके लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई भी दी।

Exit mobile version