Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जर्मनी के औद्योगिक उत्पादन और चीन के निर्यात में दिखी तेजी

industrial production

औद्योगिक उत्पादन

बीजिंग| वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं। जर्मनी के औद्योगिक उत्पादन और चीन के निर्यात में तेजी देखने को मिली है। जर्मनी के औद्योगिक उत्पादन में जुलाई में लगातार तीसरे महीने बढ़ोतरी दर्ज हुई है। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। हालांकि, जुलाई में औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि की दर कम रही है।

वित्तीय कसौटियों के आधार पर ऋण पुनर्गठन की छूट दिए जाने की अनुमति

कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के बाद जब देश की अर्थव्यवस्था को खोला गया था, उस समय औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर अधिक रही थी। आर्थिक मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई में औद्योगिक उत्पादन में 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। मई में औद्योगिक उत्पादन 7.4 प्रतिशत और जून में 9.3 प्रतिशत बढ़ा था।

रिलायंस और फ्यूचर ग्रुप की डील के बाद कोरोना कारोबार पर कब्जे की जंग शुरू

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा शुल्क वृद्धि को लागू किए जाने के बावजूद अगस्त में अमेरिका को चीन का निर्यात 20 प्रतिशत बढ़कर 44.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान अमेरिका से चीन का आयात दो प्रतिशत बढ़कर 10.5 अरब डॉलर रहा।

Exit mobile version