Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूनिक हेयर स्टाइल से इस रक्षाबंधन पर आप दिख सकती है सबसे अलग

त्यौहार चाहे कैसा भी क्यूँ हो उसे मनाने का तरीका कभी नही बदलता है, बदलता तो सिर्फ फैशन है। इन दिनों राखी के मौके पर हेयर स्टाइल (Hairstyle) का फैशन बहुत ही बढ़ गया है। ऐसे में गर्ल्स पर भी हेयर का लुक चेंज करवाने का क्रेज़ बढ़ गया है । आज हम आपको कुछ ऐसे ही हेयर स्टाइल (Hairstyle) के बारे में बतायेंगे जिनकी मदद से आप खुद को सबसे अलग दर्शा सकती है। हेयर स्टाइल (Hairstyle)लुक चेंज करने में अहम भूमिका निभाते है। तो आइये जानते है इस बारे में

* बॉयज बैंग

डिफरेंट लुक पसंद करने वाली गर्ल्स बॉयज बैंग कट करवाना पसंद कर रही हैं। बहुत कम केयर करने में भी स्टाइलिश लगने वाला ये हेयर स्टाइल वर्किंग गर्ल्स के बीच बहुत पॉपुलर है। वेस्टर्न वियर के साथ ये कट बहुत खूबसूरत लगता है।

* निर्वाना ब्लॉन्ड

बालों में कलर करवाकर उन्हें अलग स्टाइल देना फैशनेबल गर्ल्स को बहुत लुभाता है। इन दिनों निर्वाना ब्लॉन्ड हेयर कलर सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। गोल्डन कलर से मिलता-जुलता यह शेड लेडीज को ग्रेसफुल लुक देता है।

*बबल अप

लंबे बालों पर ये हेयर स्टाइल बहुत जंचता है। इसमें रबरबैंड की मदद से थोड़े- थोड़े बालों को इकट्ठा कर उनका बबल बनाया जाता है। इंडियन वियर पर चोटी के रूप में ये स्टाइल बेहद खूबसूरत लगता है। फेस्टिव सीजन के लिए ये स्टाइल बेस्ट है।

*वेवी बैंग

माथे को पूरी तरह से ढ़क लेने वाला ये हेयर स्टाइल टीनएजर गर्ल्स की पहली पसंद बना हुआ है। ये इंडियन और वेस्टर्न दोनों ड्रेसेस पर जंचती है।

Exit mobile version