Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फटाफट करवाएं अपने बच्चों का आधार अपडेट, वरना स्कूल में आ सकती है दिक्कत

Aadhaar

Aadhaar

नई दिल्ली। आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज हर भारतीय के लिए जरूरी पहचान प्रमाण बन चुका है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए यह कई योजनाओं और सुविधाओं का आधार है। इसी बीच UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने माता-पिता को एक अहम चेतावनी दी है। प्राधिकरण के मुताबिक, यदि 5 साल से कम उम्र में बनाए गए बच्चों का आधार 7 साल की उम्र तक बायोमेट्रिक अपडेट नहीं किया गया, तो वह आधार निष्क्रिय हो जाएगा। यानी बिना बायो पहचान (फिंगरप्रिंट, आइरिस और फोटो) अपडेट किए यह मान्य नहीं रहेगा।

17 करोड़ बच्चों का अपडेट बाकी

UIDAI के अनुसार देशभर में करीब 17 करोड़ बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट अब तक नहीं हुआ है। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए UIDAI ने कई कदम उठाए हैं। स्कूलों में कैंप लगाए जा रहे हैं, UDISE+ प्लेटफॉर्म के जरिए बच्चों की सूची तैयार की जा रही है और माता-पिता को SMS भेजकर याद दिलाया जा रहा है। यदि बच्चे का आधार स्कूल में अपडेट नहीं हो पा रहा है तो माता-पिता नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर जाकर यह काम मुफ्त में कर सकते हैं। 5 से 7 साल की उम्र के बीच अपडेट निशुल्क है, लेकिन 7 साल के बाद देरी होने पर 100 रुपये का शुल्क लगेगा।

क्यों जरूरी है बच्चों का आधार (Aadhaar) अपडेट

जब छोटे बच्चों का आधार (Aadhaar) बनता है, तो उस समय केवल नाम, जन्मतिथि, पता और फोटो जैसी बेसिक जानकारी दर्ज होती है। क्योंकि उस उम्र में उनकी बायोमेट्रिक पहचान पूरी तरह विकसित नहीं होती। इसलिए 5 साल और फिर 15 साल की उम्र में आधार में बायोमेट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य है। यदि समय पर अपडेट नहीं किया गया, तो बच्चों को स्कूल एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम, स्कॉलरशिप और DBT जैसी सुविधाओं में परेशानी हो सकती है।

फ्री में ऐसे कराएं आधार (Aadhaar) अपडेट

बच्चों की बायोमेट्रिक डिटेल्स (फोटो, फिंगरप्रिंट और आइरिस) अपडेट कराने के लिए माता-पिता को पास के किसी भी आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) या अधिकृत अपडेट सेंटर पर जाना होगा। यह प्रक्रिया पूरी तरह मुफ्त है।

सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
“My Aadhaar” सेक्शन पर क्लिक करें।
“Locate an Enrolment Center” चुनें।
राज्य या पिन कोड डालकर सर्च करें।
कैप्चा भरने के बाद “Locate a Center” पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके नजदीकी सभी आधार सेवा केंद्रों की सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी।

जरूरी दस्तावेज

बच्चों का आधार (Aadhaar) अपडेट कराने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल आईडी या मान्य पहचान पत्र और माता-पिता का आधार कार्ड आवश्यक है। इन दस्तावेजों के साथ नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर आसानी से बायोमेट्रिक अपडेट कराया जा सकता है।

Exit mobile version