Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्दियों में खो गई है खूबसूरती, ऐसे पाएं वापस

Beauty

ऑफिस की भागमभाग और परिवार की जिम्मेदारियों के बीच उन्हें खुद के लिए समय नहीं मिल पाता। ऐसे में हमेशा चुस्त-दुरुस्त और खूबसूरत (Beauty) दिखने के लिए उनके पास पॉर्लर जाने और महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं बचता। इसलिए हम आपको बताएंगे इन सीक्रेट टिप्स के बारे में-

1-कई बार हेयर वॉश टाइम पर न करने की वजह से भी चेहरा डल और सुस्त दिखाई देने लगता है। अगर हेयर वॉश का टाइम नहीं है तो अपने मेकअप किट में ड्राई शैंपू को भी जगह दें। इससे आप आसानी से कहीं भी स्प्रे कर सकती हैं।

वैसे बालों को रोजाना धोना जरूरी है। दो दिन से ज़्यादा गैप होने पर स्कैल्प में ऑयल प्रोड्यूस होने लगता है, जिसकी वजह से बाल गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में ड्राई शैंपू अच्छा ऑप्शन बन सकता है।

2-पानी की कमी होने से त्वचा अपनी नमी खो देती है, जिसकी वजह से स्किन ड्राई और डल हो जाती है। सुबह उठकर उसे मॉयस्चराइज़ करना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में रात में ही त्वचा को अच्छी तरह हाइड्रेट कर लें तो सुबह स्किन मुलायम बनी रहती है। इसके लिए त्वचा के अनुसार ही मॉयस्चराइज़र लगाया जा सकता है।

3-सुबह-सुबह तैयार होना किसी चुनौती से कम नहीं होता। आमतौर पर लड़कियों को काजल लगाना बहुत पसंद होता है। कई बार काजल ठीक तरह से नहीं लग पाता तो उसे ठीक करने में बहुत ज्यादा समय बर्बाद हो जाता है।

काजल लगाने के लिए एक टिप लाइनर या पेंसिल लाइनर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह लगाने में बेहद आसान होता है, जिससे समय की बचत होती है और काजल भी ठीक लगता है।

Exit mobile version