Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्दियों में इन उपायों से निखारे अपनी रंगत

winter care

winter care

सर्दियों (Winter) का मौसम जारी हैं जहां लोग गुनगुनी धूप का मजा लेना पसंद करते हैं। यह सभी को अच्छी लगती हैं, लेकिन इसकी वजह से टैनिंग होने लगती हैं। सर्दियों के इस मौसम में स्किन काले पड़ने लगती हैं और रंगत खो जाती हैं। खासतौर पर यह समस्याएं उन लोगों को अधिक होती है, जो अपनी स्किन का ध्यान नहीं रख पाते हैं। इसके लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन ये इतने महंगे होते हैं कि लोग इस्तेमाल करने से कतराते हैं। लेकिन आप घबराएं नहीं, कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद से त्वचा के कालेपन को हटाया जा सकता है। आज इस कड़ी में हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो त्वचा की रंगत को निखारने (Glow) का काम करेंगे। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में…

आलू का रस

आलू के अंदर विटामिन बी और सी होता है जो स्किन के लिए फायदेमंद होता है। इसके लिए आलू को काटकर पूरे फेस पर और गले पर इसके छिल्के से स्कीन को रगड़ लें। जब ये सूख जाए तो पांच मिनट के बाद चेहरा धो लें। आलू त्वचा के कालेपन और डार्क सर्कल हटाने के लिए अच्छा कार्य करता है। रोजाना इस्तेमाल से आप देखेंगे कि आपकी बेजान और काली त्वचा में निखार आ गया।

कोकोआ बटर

कोकोआ बटर की मदद से टैन हुई स्किन से राहत संभव है। इसमें सैचुरेटेड फैट की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। साथ ही एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्लेवोनॉयड्स भी मौजूद होते हैं। कोकोआ बटर की मदद से त्वचा में झुर्रियां, एक्ने और दाग-धब्बों की समस्या भी दूर होती है। कोकोआ बटर को कोकोनट मिल्क के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और टैन हुई त्वचा पर लगाएं। 15 मिनट बाद पानी से त्वचा को धो लें।

पपीता

पपीते में विटामिन ए,बी और सी होता है। साथ इसमें लाइकोपीन नामक एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कि त्वचा पर से डेड स्किन को हटाकर उसमें निखार लाते हैं। इसका पेपन नामक एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते है। इसके लिए पपीता के छोटे-छोटे पीस कर लें और उसमें एक चम्मच हनी मिला लें। जो त्चचा और भी फायदेमंद बन जाएगा। अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगा लें। पेस्ट को 20 मिनट के लिए लगा कर रखें। फिर इसे हटाते हुए ध्यान रखना है कि इसे गोलाई में मसाज करते हुए हटा दें। आप इसे हफ्ते में दो बार लगा सकते है इससे आपकी स्किन का रंग पहले जैसा साफ हो जाएगा।

हल्दी

सर्दिकयों में धूप से काली पङी त्वचा की पुरानी रंगत पाने के लिए हल्दी और चंदन का उपयोग करें। चंदन पाउडर को हल्दी के साथ मिलाएं। उसमें थोड़ा सी मलाई या कच्चा दूध डालें। पेस्ट को त्वचा पर लगा लें। चंदन में कूलिंग प्रॉपर्टी होती है। धूप से झुलसी त्वचा को राहत देने के लिए यह एक कारगर उपाय है। वहीं हल्दी में टैनिंग दूर करने के गुण होते हैं। हल्दी और चंदन के पैक को चेहरे, हाथ-पैर और शरीर के अन्य अंगों में भी लगा सकते हैं।

गाजर

गाजर में त्वचा को निखारने के लिए विटामिन सी और एंटी ऑक्सिडेंट्स है। यह काली पड़ी त्वचा को फिर से निखारने के लिए बेहद लाभकारी है। ये त्वचा पर से काफी परत हटा कर उस पर ग्लो ला देता है। इस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच गाजर का रस, शहद और कुछ बूंदे नींबू की मिला लें। इस पेस्ट को पूरे चेहरे और शरीर के खुले स्थानों पर लगा लें। 20 मिनट के लिए सूखने को छोड़ दें। पैक के सूखने के बाद आप गुनगुने पानी से चेहरे को धो सकते हैं। ऐसा करने से आपको मिलेगी चमकती त्वचा।

चावल

चावल को पीसें, और दूध में मिलाकर पेस्ट बना लें। इसमें आधा चम्मच शहद लेकर अच्छी प्रकार मिलाकर चेहरे पर लगा लें। दस मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इस प्रयोग को हफ्ते में दो या तीन बार करने से चेहरे का साँवलापन निश्चित तौर पर ठीक हो जाता है। चेहरे का कालापन दूर करने के उपाय में यह उपाय असरदार है।

Exit mobile version