Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस योगा से मिलेगा चमकता चेहरा

Facial Yoga

Facial Yoga

अपने शेड्यूल से सिर्फ 10 मिनट का समय निकाल कर ये फेशियल योगा (Facial Yoga) ट्राई करें। यह योगा जरूरी है क्योंकि यह चेहरे की मसल्स को तंदुरुस्त रखने के साथ-साथ मुरझाए चेहरे को आकर्षक और खूबसूरत बनाता है। चमकता चेहरा कर देगा चकित आपको

फेशियल योगा (Facial Yoga) कैसे करें-

1 गर्दन सीधी रखकर आईब्रो ऊपर-नीचे करें।

2 भौहें सिकोड़ें, माथे पर आड़े व खड़े सल डालें।

3 गर्दन सीधी रखें व ऊपर-नीचे देखें।

4 आंखों को गोल घुमाएं दोनों दिशा में।

5 आंखों पर हथेली रगड़कर कुछ देर रखें।

6 सुबह व रात आंखों को ठंडे पानी से धोएं।

7 नथुने फुलाएं व ढीला छोड़ दें।

8 पूरा मुंह खोलें व बंद करें।

9 जबड़ा दाएं-बाएं हिलाएं।

10 होठों को सिकोडें व फैलाएं।

11 दांत दिखाएं व बंद करें।

12 मुंह से फुग्गा फुलाएं।

13 दांत पर दांत रखकर जमकर दबाएं।

14 गर्दन की चमड़ी को खीचें, जबड़ा टाइट करें।

15 दस तक गिनते हुए गर्दन को पीछे ले जाएं।

16 मुंह में पानी भरकर हिलाएं।

17 सोने के पहले प्रतिदिन चेहरे को साफ करें। यदि आप वर्किंग वूमन हैं तो डीप क्लीजिंग मिल्क से साफ करें।

व्यायाम के अतिरिक्त संतुलित खान-पान आपकी त्वचा में असली चमक लाता है। अतः पर्याप्त पानी पिएं, भोजन में दूध, दही, सलाद, फल, हरी सब्जियां अवश्य लें। सूर्य की तेज किरणों से बचें व धूप का चश्मा लगाएं।

यह फेशियल योगा (Facial Yoga) 8-10 से 20 बार प्रतिदिन 5 से 7 मिनट तक करें। इससे आपको 15 दिन में ही फर्क नजर आने लगेगा।

Exit mobile version