दमकती, खिलखिलती ग्लोइंग त्वचा हर कोई चाहता हैं जिसे पाने के लिए आप कई तरीके आजमाते होंगे। लोग पार्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट करवाते हैं और कोशिश करते हैं कि त्वचा से जुड़ी परेशानियों को दूर किया जाए। लेकिन नेचुरल ग्लो पाने के लिए जरूरी हैं कि बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त महंगे प्रोडक्ट्स की जगह कुछ घरेलू नुस्खों को आजमाया जाए। ऐसे में आप चारकोल से बने फेस मास्क (Charcoal Face Mask) का इस्तेमाल कर सकते हैं। चारकोल से बना मास्क न केवल त्वचा की अंदरूनी सफाई कर सकता है बल्कि त्वचा के दाग, धब्बे, निशान आदि से छुटकारा भी दिला सकता है। आज इस कड़ी में हम आपको चारकोल से बने कुछ फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी दमकती त्वचा का कारण बनेंगे। आइये जानते हैं इन फेस मास्क (Charcoal Face Mask) के बारे में…
चारकोल और विटामिन ई से बना फेस मास्क (Charcoal Face Mask)
इस पेस्ट को लगाने से न केवल त्वचा की गंदगी साफ हो सकती है बल्कि टॉक्सिंस भी बाहर आ सकते हैं। यह मास्क त्वचा को जरूरी पोषण दे सकता है। इस मास्क को बनाने के लिए आपके पास चारकोल कैप्सूल के साथ-साथ शहद, ग्लिसरीन और बेंटोनाइट क्ले होना जरूरी है। अब आप एक कटोरी में एक्टिवेटेड चारकोल के कैप्सूल को खोलें और उसमें शहद, ग्लिसरीन, विटामिन ई का तेल और बेंटोनाइट क्ले को मिक्स करें। पेस्ट को थोड़ा तरल बनाने के लिए आप इसमें पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अब ब्रश के माध्यम से अपनी त्वचा पर बने पेस्ट को लगाएं। तकरीबन 10 मिनट तक इस पेस्ट को त्वचा पर लगाने के बाद अपनी त्वचा को साधारण पानी से धो लें। उसके बाद त्वचा पर नमी बरकरार रखने के लिए आप चाहे तो किसी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
चारकोल और एलोवेरा जेल से बना फेस मास्क (Charcoal Face Mask)
आमतौर पर सेंसिटिव स्किन के लोगों को मुंहासें होने की समस्या रहती है। ये पिपंल आपको बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से रोकते है। ऐसे में अगर आपकी भी त्वचा सेंसिटिव है और आपको मुंहासों से छुटकारा चाहिए तो आपको यहां दिए गए फेसपैक का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 चारकोल कैप्सुल को खोलें और उसका पाउडर डालें। अब इसमें चुटकी भर हल्दी और 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 बूंद टी ट्री ऑयल मिला लें। सब चीजों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। एक बार पूरी तरह से सूख जानेके बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें।
चारकोल और पॉलीविनाइल एसीटेट ग्लू से बना मास्क (Charcoal Face Mask)
चेहरे पर इस मास्क के इस्तेमाल से त्वचा पर मौजूद जिद्दी से जिद्दी ब्लैकहेड्स को हटाया जा सकता है। इससे अलग त्वचा पर इस मास्क के इस्तेमाल से दाग, धब्बे, काले निशान आदि को भी दूर किया जा सकता है। इस मिश्रण को बनाने के लिए आपके पास चारकोल टेबलेट के साथ-साथ पीवीए ब्लू यानी पॉलीविनाइल एसीटेट ग्लू का होना जरूरी है। अब आप एक कटोरी में दोनों को अच्छे से मिक्स करें और बनें मिश्रण को अपनी त्वचा पर उंगली के माध्यम से लगाएं। तकरीबन 15 से 20 मिनट इस मास्क को त्वचा पर लगा रहने दें। उसके बाद अपनी त्वचा को हल्के-हल्के पानी से स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। अपनी त्वचा से खींचते हुए इस पेस्ट को निकालें और त्वचा को साधारण पानी से साफ करें। इस मास्क का त्वचा पर इस्तेमाल आप 2 महीने में एक बार कर सकते हैं।
चारकोल और अंडे से बना मास्क (Charcoal Face Mask)
अगर आपकी त्वचा ढीली हो रही है तो हम आपके लिए यहां एक आसान घरेलू नुस्खा लाए हैं। ये स्किन टाइटनिंग मास्क आपके ओपन पोर्स को बंद कर देगा। मास्क के लिए सबसे पहले एक कटोरी में अंडे का सफेद हिस्सा लें और तब तक घुमाएं जब तक ये फ्लफी न हो जाए। अब इसमें चारकोल पाउडर और नींबू का रस मिलाएं। तीनों को अच्छे से मिला लें और एक पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। एक बार मास्क के सूख जाने के बाद अपने चेहरे को गर्म पानी से धो लें।
चारकोल और बेकिंग सोडा से बना मास्क (Charcoal Face Mask)
इस मास्क को लगाने से ना केवल त्वचा पर प्राकृतिक निखार आ सकता है बल्कि चेहरे के दाग धब्बे भी दूर हो सकते हैं। इस मास्क को बनाने के लिए आपके पास चारकोल के साथ-सथ नारियल का तेल, बेकिंग सोडा और बेंटोनाइट क्ले का होना जरूरी है। अब एक कटोरी में ऊपर बताई गई चीजों को अच्छे से मिक्स करें। ध्यान रहे यह कटोरी कांच की होनी चाहिए। ब्रश के माध्यम से अपनी त्वचा पर बने मिश्रण को लगाएं। मिश्रण को 10 से 15 मिनट के लिए त्वचा पर लगाएं। जब मिश्रण अच्छे से सूख जाए तो अपनी त्वचा को अच्छे से धो लें। उसके बाद त्वचा पर नमी बरकरार रखने के लिए आप चाहे तो किसी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस पेस्ट का इस्तेमाल 15 दिन में 1 बार करें।