ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपाय है जिनको कर हम घर में हो रही परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। घर में सुख-समृद्धि को ला सकते हैं। ऐसा ही तरीका है घरों के मुख्य दरवाजे पर घोड़े की नाल (Horseshoe) लगा देना। आपने कई घरों के मुख्य दरवाजे पर इसको लगा भी देखा होगा। ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी ने विस्तार से बताया कि कैसे हम घोड़े की नाल के ज्योतिष उपाय कर जीवन में आ रही अशांति को दूर कर सकते हैं।
उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाएं घोड़े की नाल (Horseshoe)
घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल (Horseshoe) लगाने से खुशहाली रहती है। घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार रहता है। घोड़े की नाल लगाते समय यह ध्यान में रखें कि उसको काले कपड़े में ही बांधे। उसके बाद उत्तर-पश्चिम दिशा के मुख्य द्वार पर लगा दें, जिससे घर में सभी स्वास्थ्य रहेंगे।
घोड़े की नाल (Horseshoe) का उपाय कर पाएं नौकरी में तरक्की
आपको करियर में आशा अनुरूप सफलता नहीं मिल पा रही है तो घोड़े की नाल का उपाय कर सकते हैं। आप शनिवार के दिन घोड़े की नाल से बने छल्ले को बीच अंगुली में पहन लें। ऐसा करते ही आपके खराब दिन चले जाएंगे और नौकरी में सफलता मिल सकती है।
घोड़ की नाल (Horseshoe) का उपाय कर पाएं रोगों से मुक्ति
आपके घर में कोई सदस्य को हर समय बीमार ही जकड़े रहती है। उसको कई डॉक्टरों को दिखा चुके हैं लेकिन आराम नहीं मिला है। ऐसे में घोड़े की नाल (Horseshoe) से बनी चार कील, सवा किलो उड़द की दाल और एक सूखा नारिलय लेकर आएं। फिर उसको बीमार आदमी के ऊपर से उतारकर बहती नदी में प्रवाहित करें। इस तरीके से रोग और ग्रह दोष से निजात मिल सकता है।