Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हो जाइए तैयार फेसबुक ला रहा है डेटिंग एप, जानें क्या करना होगा?

Get ready, Facebook is bringing a dating app, know what to do?

Get ready, Facebook is bringing a dating app, know what to do?

सोश्ल मीडिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) अब आपको आपका हमसफर ढूंढने में करेगा मदद। जी हाँ फेसबुक जल्द ही डेटिंग ऐप (Dating App) लेकर आ रहा है। जहां यूजर्स किसी को पसंद करके उसके साथ डेट कर सकेंगे। इस एप का नाम स्पार्क्ड (Sparked) रखा गया है। फिलहाल अभी ये ऐप टेस्टिंग फेज में है। फेसबुक का दावा है कि नया ऐप दूसरे सभी डेटिंग ऐप्स से अलग होगा। इसको एक्सेस करना भी थोड़ा चैलेंजिंग होगा।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर कोरोना विस्फोट, 4 लोग पॉजिटिव

मात्र 4 मिनट का होगा वीडियो डेट

कंपनी के मुताबिक Sparked में यूजर्स के लिए वीडियो स्पीड डेटिंग ऑफर किया जाएगा। स्पार्क्ड ऐप यूजर्स के लिए फ्री रहेगा। आप इसे फेसबुक अकाउंट के साथ लॉगिन कर सकेंगे। Verge की रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐप में पहला वीडियो डेट चार मिनट के लिए होगा। जिसमें वो अपने बारे में बताएंगे. यह वीडियो दूसरे यूजर्स को दिखाया जाएगा। अगर सामने वाले यूजर को आपका वीडियो पसंद आया तो आपको उसके साथ डेटिंग का मौका मिलेगा। पहली डेट के बाद अगर दोनों यूजर्स फिर से वीडियो डेट पर आते हैं तो दूसरा वीडियो डेट 10 मिनट का होगा। एक बार वीडियो अपलोड होने के बाद फेसबुक की टीम इसकी जांच करेगी. इसके बाद ही आपको इस डेटिंड ऐप में एंट्री मिलेगी।

डुअल डिस्प्ले के साथ Asus ने भारत में लॉन्च किए दो नए लैपटॉप, जाने फीचर्स

साथ ही आप को इस डेटिंग ऐप में एंट्री लेने के लिए एक चार मिनट की वीडियो बनानी होगी। जिसमे आपको अपने बारे में बताना होगा। साथ ही आपको ये भी बताना होगा कि आप किसको डेट पर ले जाना चाहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस डेटिंग ऐप के जरिए लोग सिर्फ एक दूसरे के संपर्क में आ पाएंगे। डेटिंग के लिए मैच मिलने पर आपके पास इंस्टाग्राम, आईमैसेज या ई-मेल के जरिए बात करने का मौका रहेगा।

Exit mobile version