Realme X7 Max 5G कल यानी 31 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को 4 मई को भारत में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए रियलमी इंडिया ने इसकी लॉन्चिंग रद्द कर दी थी। अब इस फोन को कल लॉन्च किया जाएगा।
अब तक सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में अप्रैल में लॉन्च हुए Neo का रीब्रांड वर्जन है। Realme X7 Series में कंपनी ने दो स्मार्टफोन और 5G लॉन्च किए हैं। यह इस सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन होगा।
Oneplus अपने नए फोन के प्री-आर्डर पर दे रहा है शानदार ऑफर, जानिए क्या
कंपनी के आधिकारिक साइट के मुताबिक, Realme X7 Max में Dimensity 1200 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, इस सीरीज के अन्य दो फोन और + प्रोसेसर के साथ आते हैं। पिछले दिनों ही इस फोन की कीमत सामने आई थी। Realme X7 Max को भारत में 25,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये के बीच हो सकती है। रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट 31 मई को दिन के 12:30 बजे आयोजित किया जाएगा। कंपनी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल के जरिए इस फोन का इवेंट Live Stream करेगी।