Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घरेलू उपायों की मदद से पाएं दोमुंहे बालो से छुटकारा, जल्द दिखने लगेगा इनका असर

Home remedy for Split hair

दोमुंहे बालों के लिए घरेलू नुस्खा

अक्सर देखा गया है कि कई महिलाओं को अपने बालों को लेकर चिंता होती है कि उनके बाल दोमुंहे होने के कारण सही बन नहीं पाते है और उनका आकर्षण कम करते है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि अपने बालों की अच्छे से देखभाल की जाए और इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए है जो आपकी इस समस्या को कुछ समय में ही दूर कर देंगे और दोमुंहे बालो से छुटकारा दिलाएँगे। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* मलाई का उपयोग

दोमुंहे बालो को हटाने के लिए दूध की मलाई भी बहुत अच्छा उपाय है। इसके लिए 1 कप मलाई ले और अच्छे मिला लेने के बाद

* मेथी का उपयोग

मिक्सर ग्राइंडर में मेथी के बीजों को डालकर इसको पिस ले। अब इसमें एक चम्मच दही मिलाएं और अच्छे से मिला ले। बालो में इसे अच्छे से लगाये। इसे 10 मिनट के लिए रखें और फिर पानी से धो लें। दोमुंहे बालों को हटाने के साथ ही यह उनमें चमक भी पैदा करता है।

* अंडे की जर्दी

अंडे में पाए जाने तत्व बालो के लिए बहुत फायदेमंद होते है। इसके लिए अंडे का पीला हुआ हिस्सा ले। इसके बाद इसमें 2 चम्मच शहद मिला कर अच्छे से मिला ले। इस मिश्रण को बालो की जड़ो में अच्छी तरीके से लगा ले। 30 मिनट रखने के बाद इसे धो ले।

* केले का उपयोग

केले के उपयोग से को नमी मिलती है और साथ ही उनकी लचक भी बनी रहती है। इसके लिए एक केला और थोड़ी सी दही, गुलाबजल की कुछ बुँदे डालकर इसे पिस ले। इस मिश्रण को बालो में 10-15 मिनट के लिए लगा ले। ऐसा हफ्ते में 2 बार करे।

Exit mobile version