Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जिद्दी दाग-धब्बों से मिनटों में पाए छुटकारा, करें इसका इस्तेमाल

Chalk

Chalk

ब्लैक बोर्ड पर लिखाई के काम आने वाले चॉक (Chalk) को हम कई चीजों में इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल चॉक की खूबी ही होती है दाग धब्बे,बदबू को सोखना। जानते हैं कैसे चॉक का इस्तेमाल कर इन्हें दूर किया जा सकता है।

दीवारों पर लगे दाग दूर करें

घर की दीवारों पर जगह जगह लगे दाग धब्बों को दूर करने में चॉक (Chalk)का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन धब्बों पर चॉक को धीरे धीरे रगडें। इससे दीवारों पर लगे निशान काफी हद तक मिटाये जा सकते हैं।

अलमारी की बदबू भगाएं

अलमारी में बहुत ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल न होने वाले कपडों में कुछ समय बाद अजीब सी बदबू आने लगती है और ये सिल्वरफिश का भी घर बन जाती है। इन्हें दूर करने के लिए फ्रेशनर की जगह चॉक (Chalk) का इस्तेमाल किया जा सकता है।

चाँदी को चमकाएं

नमी की वजह से अक्सर चाँदी के बर्तन अपनी चमक खोने लगते हैं और वे काले पड़ने लगते हैं तो उनकी चमक को बरकरार रखने के लिए बर्तन को किसी डिब्बे में भरकर उसमें थोड़े से चॉक डाल दें। समय समय पर इसे बदलते रहें।

सफेदी रखें बरकरार

शर्ट के कॉलर और कफ को साफ करना एक चैलेंज होता है, खासतौर से स्कूल जाने वाले बच्चों के ,तो इन्हें साफ करने के लिए चॉक की सहायता ली जा सकती है। धोने से पहले इन जगहों को चॉक से रगड दें। इससे उनकी चमक बरकरार रखने में आसानी होगी।

सॉस चटनी के दाग हटायें

जंक फूड या ऐसे ही दूसरे तरह के डिशेज में इस्तेमाल होने वाली चटनी अगर आपके कपड़ों को गंदा कर दें तो परेशान होने की जरूरत नहीं। इसे चॉक की सहायता से आसानी से निकाला जा सकता है।

Exit mobile version