Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Sawan में इन बदलावों से पाए शिव का आशीर्वाद, घर में आएगी खुशियां

Sawan

Shiv Pariwar

सावन (Sawan) का महीना भगवान शिव (Shiva) को समर्पित होता हैं। इन दिनों में शिव की पूजा करने के साथ ही घर की साफ़-सफाई पर भी ध्यान दिया जाता हैं ताकि वास्तु के अनुसार घर में सकारात्मकता बनी रहे। घर में पनपा वास्तुदोष नकारात्मकता फैलाते हुए कलह का कारण बनता हैं। ऐसे में आज हम आपको इस सावन महीने में घर में किए जाने वाले कुछ ऐसे बदलाव के बारे में बताने जा रहे हैं जो सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेंगे और घर में खुशहाली आएगी। तो आइये जानते हैं इन बदलाव के बारे में।

शिव परिवार की तस्वीर लगाएं

घर की उत्तर-पूर्व दिशा में शिव परिवार की तस्वीर लगाएं। मान्यता है कि इससे घर पर चल रहा तनाव व लड़ाई-झगडे़ दूर होते हैं। घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ खुशहाली आती है।

बिल्व का पौधा

भगवान शिव (Shiva) को बिल्व पत्र अतिप्रिय है। इसलिए उनकी असीम पाने के लिए लोग सावन में खासतौर पर बिल्व पत्र चढ़ाते हैं। वास्तु अनुसार, इस मास में घर की पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में बिल्व का पौधा लगाना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि रोजाना इसपर जल चढ़ाने और घी का दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

श्री रुद्राष्टकम का करें पाठ

सावन (Sawan) के दौरान तुलसीदास जी द्वारा रचित श्री रुद्राष्टकम का पाठ करें। वास्तु अनुसार, इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। आर्थिक समस्याएं दूर होकर घर में अन्न व धन की बरकत बन रहती है।

गंगाजल से छिड़काव

घर के सदस्यों में लड़ाई-झगड़े व तनाव रहने के पीछे का कारण वास्तुदोष माना जाता है। ऐसे में इससे बचने के लिए रोजाना पूजा के बाद पूरे घर के कोनों में गंगाजल से छिड़काव करें। ऐसा करने से घर का वास्तुदोष दूर होगा। साथ ही नकारात्मकता ऊर्जा सकारात्मक में बदल जाएगी। घर के सदस्यों में चल रहा तनाव दूर होकर रिश्तों में मिठास आएगी।

Exit mobile version