लाइफ़स्टाइल डेस्क। भारतीय परिधानों में सबसे स्टाइलिश और खूबसूरत परिधान है साड़ी। यह 6 गज की साड़ी तब तक संपूर्ण नहीं होती, जब तक उसका ब्लाउज़ सही फिटिंग और साड़ी को कॉम्प्लिमेंट करता हुआ न हो। डिज़ाइनर्स ने इन दिनों इस पर खूब काम किया है। अब ब्लाउज़ पारंपरिक नहीं रह गया है, उसमें नए एक्सपेरिमेंट भी शामिल हो गए हैं। इनमें ऑफ शोल्डर, ट्यूब जैकेट, ट्रांसपेरेंट और शीयर केप ब्लाउड़ को आप अपने बॉडी शेप और साड़ी के हिसाब से स्टिच करा सकती हैं।
अगर आपकी साड़ी शीयर है तो उसके साथ ब्रॉकेड का ब्लाउज़ या प्रिंटेड ब्लाउज़ स्टिच कराएं, जिससे साड़ी का लुक और भी उभर कर निखरे। इसमें आप गले के डिज़ाइन के लिए बोट नेक ट्राई कर सकती हैं।
इसमें आप हाफ नेट कॉन्सेप्ट का ब्लाउज़ स्टिच करा सकती हैं। ब्लाउज़ के ऊपर के हिस्से को ट्रांसपेरेंट रखें और देखें कि कैसे यह साड़ी को नया लुक देता है।
बॉडी शेप को ध्यान में रखकर ही ब्लाउज़ स्टिच करवाना चाहिए। अगर बॉडी एपल शेप है तो स्पैगेटी स्ट्राइप्स की जगह स्कूप नेक वाले ब्लाउज़ चुनें। अगर हाइट कम है या आप स्लिम हैं तो रेक्टेंगुलर और ओवल शेप के ब्लाउज़ बेस्ट रहेंगे। राउंड और स्क्वेयर गले वाले ब्लाउज़ यूनिवर्सल हैं। अगर आपका बैक टोंड नहीं है पर बैकलेस पहनना चाहती हैं तो ब्लाउज़ के बैक में कीहोल लगवाएं। ये आपके बैक के सेंटर को दिखाएगा और फ्लॉज को छिपाने का काम करेगा।
बनारसी साड़ी काफी हैवी लुक वाली होती है। इसलिए इसके साथ फुल स्लीव्स या ऑफ स्लीव्स का हल्का या प्लेन ब्लाउज़ कैरी कर सकती हैं। चाहें तो कुर्ती स्टाइल ब्लाउज़ भी स्टिच करा सकती हैं। इससे ट्रेडिशनल साड़ी को थोड़ा मॉडर्न टच भी मिल जाएगा।