Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बच्चों की अध्ययन क्षमता बढ़ाने के लिए स्टडी रूम में कराएं ये कलर्स

study room

study room

लाइफ़स्टाइल डेस्क। वास्तु शास्त्र में आज जानिए स्टडी रूम यानि की अध्ययन कक्ष के रंग के बारें में। स्टडी रूम वह जगह होती है जहां हम शांति, बिना किसी शोर-शराबे और दखल के आराम से अध्ययन कर सकते हैं और इन सब चीजों के लिए स्टडी रूम का वातावरण अच्छा और शांतमय होना बेहद जरूरी है।

स्टडी रूम को पढ़ने लायक बनाने में रंगों का भी महत्वपूर्ण रोल होता है।अध्ययन कक्ष के लिए हल्के रंगों का प्रयोग करना बेहतर होता है। अध्ययन कक्ष के लिए क्रीम कलर, हल्का जामुनी, हल्का हरा, आसमानी, पीला, बादामी या भूरा रंग का चयन करना चाहिये।

क्योंकि, हल्का रंग वास्तु की दृष्टि से शुभ माना जाता है और खासकर पीला रंग. यह रंग बच्चों की अध्ययन क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है।

Exit mobile version