Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दादी मां के इन नुस्खों से मिलेंगे लहराते-काले बाल

hair

hair

जब भी हमारे चेहरे पर दाने या फिर दाग नजर आने लगते हैं तो हम झट से बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट को लगाना शुरू कर देते है। इन ब्यूटी प्रोडक्ट की मदद से हमें मनचाहा रिजल्ट तो देखने को मिलता है, लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं, जिसका असर हमें बाद में देखने को मिलता है। ऐसे में अगर इन महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करके मां के नुस्खों को अपनाए तो हमें साइड इफेक्ट नहीं होंगे। मां के पास ऐसी कई पुरानी जड़ी-बूटियों से बने नुस्खे होते हैं, जिसे हम सालों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम मां के दो नुस्खे लेकर आए है जो आपके बालों (Hair) का ख्याल और चेहरे (Face) की सुंदरता को बढ़ाने में मदद करेंगे।

मेथी और नारियल दूध से बना हेयर मास्क (Hair Mask) 

बालों के लिए रश्मी शेट्टी मेथी दाना और नारियल का हेयर मास्क लगाती हैं। इसे बनाने के लिए पहले मेथी के दानों को रातभर पानी में रखकर सोक होने के लिए छोड़ देती हैं। अगले दिन इसे नारियल दूध के साथ मिक्स कर पीसती हैं और फिर बालों में अप्लाई करती हैं। वहीं जिन लोगों के बालों में डैंड्रफ या फिर चिपचिपाहट की समस्या है, वो इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं। इससे फ्रीजी, डैमेज बाल सिल्की और शाइनी नजर आएंगे।

त्वचा के लिए बेस्ट फेस मास्क (Face Mask) 

एजिंग स्किन, दाग-धब्बे, पिंपल, बेजान त्वचा जैसी स्किन प्रॉब्लम के लिए एक इंग्रेडिएंट है, जिसे काफी प्रभावी माना गया है। एक्सपर्ट भी इसका इस्तेमाल फेस मास्क के तौर पर करते हैं। फेस मास्क बनाने के लिए चंदन पाउडर में गुलाब जल या फिर नारियल पानी या दूध किसी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और फिर नॉर्मल पानी से धो लें।

गुणों से भरपूर हैं ये इंग्रेडिएंट

– नारियल दूध एंटीऑक्सीडेंट, एंटीसेप्टिक, और ठंडक प्रदान करने का काम करता है। यह त्वचा को नॉरिश करने के साथ-साथ उसे निखारने में भी मदद करता है।

– चंदन पाउडर एंटीसेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है। अलग-अलग तरह की त्वचा सम्बंधित परेशानियों को दूर करने के साथ-साथ यह चेहरे की चमक को बढ़ाने में भी मदद करता है।

– मेथी दाने में पोटेशियम के गुण होते हैं, जो बालों को झड़ने से रोकते हैं। इसके अलावा इसमें विटामिन ए, आयरन, कैल्शियम, और फोलिक एसिड जैसे कई पोषक तत्व हैं, जो बालों को खोई हुई रौनक को लाने में मदद करते हैं।

Exit mobile version