अगर आपने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जनधन खाता खुलवाएं हैं तो आप अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करा लें। सरकार ने बैंक को सभी बैंक खातों को 31 मार्च 2021 तक ग्राहकों के आधार नंबर से लिंक करने को कहा है।
PMJDY के तहत खुलवाए गए जनधन खातों में खाताधारकों को कई सुविधाएं मिलती हैं। इस अकाउंट में ग्राहकों को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे आप खाते से पैसे निकलवा सकता है और खरीददारी भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं जनधन खाते के क्या हैं फायदे?
जनधन खाते में ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ-साथ रुपे डेबिट कार्ड भी उपलब्ध कराया जाता है। इस डेबिट कार्ड पर 1 लाख रुपये एक्सिडेंट इंश्योरेंस फ्री में मिलता है। वहीं 28.8.2018 के बाद खुले जनधन खातों पर एक्सिडेंट इंश्योरेंस को बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा इस कार्ड पर 30,000 रुपए का फ्री लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है। यह इंश्योरेंस उन जनधन खाताधारकों को मिलेंगे जिन्होंने 15.8.2014 से 31.1.2015 के बीच खाता खुलवाए हैं।
बिहार में एक बार फिर नीतीश-सुशील की जोड़ी, कल हो सकता है शपथग्रहण
जनधन खाता है तो आप ओवरड्रॉफ्ट के जरिए अपने खाते से अतिरिक्त 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं। ओवरड्राफ्ट की सुविधा का फायदा लेने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है। ओवरड्राफ्ट सुविधा वह सुविधा है जिसके तहत खाताधाकर खाते से तब भी पैसा निकाल सकता है, जब उसके खाते में कोई पैसा नहीं हो। यानी की खाताधारक के खाते का बैलेंस शुन्य हो। अगर किसी प्रधानमंत्री जन धन खाते को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया गया है, तो उस अकाउंट पर ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ नहीं मिल सकेगा।
ऐसे करें खाते को आधार से लिंक
आधार को अगर आप ऑनलाइन तरीके से अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना चाहते हैं तो आपका उस बैंक के लिए इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव होना जरुरी है। अगर आपका नेट बैंकिंग एक्टिव है तो अपना नेट बैंकिंग लॉग इन करें। लॉग इन करने के बाद आपको आधार नंबर को लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा।
अगर आप नेट बैंकिंग नहीं इस्तेमाल करते हैं तो आप बैंक जाकर खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं। जहां आपको आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी, अपना पासबुक ले जाना होगा। कई सारे बैंक अब मैसेज के जरिए भी खाते को आधार से लिंक कर रहे हैं।