Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भर्ती रैली में 04 दिसंबर से पहले कराएं अपना रजिस्ट्रेशन joinindianarmy.nic.in पर

indian army

सेना भर्ती रैली

नई दिल्ली| भारतीय सेना (Indian Army) में जवान (सिपाही) बनने का मौका तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। सेना की ओर से उत्तराखंड के जिलों- उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और देहरादून के युवाओं के लिए वीसी जीबीएस कैम्प कोटद्वार (उत्तराखंड) में 20 दिसंबर से सेना भर्ती की रैली शुरू होने जा रही है। यह सेना भर्ती रैली 02 जनवरी 2021 तक चलेगी।

खास बात यह है सेना भर्ती रैली में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 04 दिसंबर से पहले अपना रजिस्ट्रेशन सेना भर्ती की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर कराना होगा। भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके उम्मीदवारों को 05-06 दिसंबर को रजिस्टर्ड ई-मेल पर भेजा जाएगा। जिन लोगों ने पहले से रजिस्ट्रेशन करा लिया हो उन्हें दोबारा से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन 05 नवंबर से 04 दिसंबर 2020 के बीच कराया जाना है।

किसानों की हर समस्या और मांग पर विचार करने को सरकार तैयार : अमित शाह

पदवार योग्यता का विवरण-

सिपाही – जनरल ड्यूटी :
सिपाही टेक्निकल:
सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट:
सिपाही टेक्निकल (एविएशन , एम्यूनिशन एग्जामिनर):
सिपाही ट्रेड्समैन (ड्रेसर, शेफ, स्टीवार्ड, सपोर्ट स्टाफ, वाशरमैन, पेंटर एंड डेकोरेटर एंड टेलर):
सिपाही ट्रेड्समैन (मेस कीपर, हाउस कीपर ) :
Exit mobile version