Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब नया घरेलू कनेक्शन लेना होगा महंगा

Electricity Connection

Electricity

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नया बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) लेना महंगा हो सकता है। कॉस्ट डाटा बुक में कनेक्शन लेते वक्त ली जाने वाली सामग्री व अन्य मदों में बढ़ोतरी की गई है। यह घरेलू उपभोक्ता के लिए करीब 44 फीसदी तो उद्योगों के लिए 50 से 100 फीसदी तक महंगी हो सकती है।

पावर कॉरपोरेशन ने नया प्रस्ताव नियामक आयोग में दाखिल कर दिया है। इसकी जानकारी मिलते ही राज्य उपभोक्ता परिषद ने विरोध का एलान कर दिया है। परिषद का कहना है कि पिछले चार साल से कोई दर नहीं बढ़ी है, इसलिए आगे भी नहीं बढ़ने दी जाएगी।

प्रस्ताव के अनुसार, नए विद्युत कनेक्शन (Electricity Connection) की दरों, मीटर का मूल्य, खंभा, ट्रांसफार्मर, प्रतिभूति राशि, प्रोसेसिंग फीस आदि के शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। खास बात यह है कि प्रतिभूति राशि में 100 प्रतिशत तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है। इन बढ़ी हुई दरों पर नियामक आयोग सभी पक्षों के बीच सुनवाई करेगा।

इसके बाद नई दरें जारी होंगी। वर्तमान में 2019 में जारी की गई डाटा बुक लागू है। यह हर दो से तीन साल के लिए बनाई जाती है, लेकिन पावर कॉरपोरेशन द्वारा कॉस्ट डाटा बुक समय से न दाखिल करने की वजह से इस बार देर से जारी हो रही है।

बीपीएल उपभोक्ता भी होंगे प्रभावित

पावर कॉरपोरेशन ने मजदूरी मद (लेबर कॉस्ट) की राशि 2 किलोवाट तक के कनेक्शन (Electricity Connection) पर 150 रुपये से बढ़ाकर 564 रुपये कर दी है। ऐसे में बीपीएल और छोटे घरेलू कनेक्शन लेने वालों को भी करीब 44 फीसदी अधिक भुगतान करना होगा।

एक किलोवाट के कनेक्शन (Electricity Connection) पर बिना जीएसटी अभी तक 1032 रुपये लिए जाते थे, जो प्रस्तावित दर में अब 1486 रुपये हो गया है। स्मार्ट मीटर के सिंगल फेस कनेक्शन पर 3822 रुपये देने होते थे, जो अब 6316 रुपये हो जाएंगे।

सामग्री वर्तमान दर प्रस्तावित दर बढ़ोतरी/कमी
25 केवीए ट्रांसफार्मर 56780 69006 22 प्रतिशत
सिंगल फेस मीटर 872 912 5 प्रतिशत
3 फेस मीटर 2921 2285 19 प्रतिशत कमी
पीसीसी पोल 2721 3243 19 प्रतिशत

नए कनेक्शन पर प्रतिभूति राशि में बढ़ोतरी

श्रेणी वर्तमान दर प्रस्तावित दर बढ़ोतरी
स्मॉल एंड मीडियम पावर 1350 3000 122 प्रतिशत
नॉन इंडस्ट्रियल लोड 4500 6000 33 प्रतिशत
लार्ज एंड हैवी 2200 5000 127 प्रतिशत
चार्जिंग सबस्टेशन 400 3000 650 प्रतिशत

कनेक्शन का प्रकार प्रोसेसिंग फीस वर्तमान दर प्रस्तावित दर (रुपये में)

कनेक्शन का प्रकार वर्तमान दर प्रस्तावित दर
1 किलोवाट लाइफ लाइन 10 10
1 किलोवाट लाइफ लाइन से अतिरिक्त 50 100
1 से 25 किलोवाट तक 100 100
25 से 50 किलोवाट तक 1000 5000
56 से 500 केवीए तक 5000 10000
500 से 3000 केवीए तक 10000 15000
3000 से 10000 केवीए तक 15000 25000
10000 केवीए से ऊपर 25000 50000
Exit mobile version