नई दिल्ली। महंगाई ने एएम आदमी को एक और जोर का झटका दिया है। अब गैस कनेक्शन (gas connection) लेना पहले से अधिक महंगा हो गया है। पहले एलपीजी सिलेंडर के रेट (LPG Price) बढ़े, अब कनेक्शन लेने का खर्च बढ़ गया है। पहले जितने पैसे में गैस कनेक्शन मिलते थे, अब उसी कनेक्शन के लिए अधिक रकम चुकानी होगी।
दरअसल, गैस सिलेंडर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है, जिससे गैस कनेक्शन (LPG Cylinder) महंगा हो गया है। अब आपको 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2200 रुपये देने होंगे। पहले इसी सिलेंडर के लिए 1450 रुपये ही देने होते थे। इस तरह ग्राहक को अब पहले की तुलना में 750 रुपये अधिक देने होंगे। ध्यान रखें कि सिक्योरिटी का पैसा रिफंडेबल होता है और जब कनेक्शन लौटाया जाता है तो गैस कंपनियां इसे वापस कर देती हैं।
इंडियन ऑयल, एचपीसीएल और बीपीसीएल ने रसोई गैस सिलेंडर की सिक्योरिटी बढ़ाई है। यही तीनों कंपनियां भारत में गैस सिलेंडर की सप्लाई करती हैं। इनकी एजेंसियों से लोग घरेलू गैस सिलेंडर लेते हैं। हाल के महीनों में एलपीजी के दाम में तेजी से वृद्धि देखी गई है। इसकी कीमत 1000 रुपये के आसपास पहुंच गई है। अब इसमें और भी महंगाई देखने को मिल रही है क्योंकि गैस सिलेंडर की सिक्योरिटी में बड़ी वृद्धि की गई है।
लालू के लाल के घर चोरी, आईफोन समेत लाखों का समान गायब
सरकारी तेल कंपनियों ने कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए सिक्योरिटी की रकम बढ़ाई है। एलपीजी की बड़ी खेप विदेश से आयात करनी होती है, खासकर सऊदी अरब से। इसके अलावा एलपीजी में लगने वाली गैस प्रोपेन और ब्यूटेन को भी आयात करना होता है। ये सभी गैस क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस से निकाली जाती हैं। विश्व बाजार में इन तेलों और गैसों के दाम में बड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद तो और भी महंगाई दिख रही है। लिहाजा गैस कंपनियों ने इसकी भरपाई के लिए सिलेंडर की सिक्योरिटी प्राइस को महंगा कर दिया है।
कितना महंगा हुआ गैस कनेक्शन (gas connection)
नए रेट के मुताबिक, घर में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो सिलेंडर के लिए अब 2200 रुपये की सिक्योरिटी देनी होगी। पहले यही सिक्योरिटी 1450 रुपये की होती थी। 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए सिक्योरिटी 800 रुपये के बदले 1150 रुपये होगी।
हालांकि उज्ज्वला योजना के ग्राहकों के लिए सिक्योरिटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उज्ज्वला योजना गरीब तबके लिए शुरू की गई स्कीम है जिसमें मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है। अभी हाल में सरकार ने एक घोषणा के तहत उज्ज्वला स्कीम के सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी देने का ऐलान किया था। इस तरह उज्ज्वला का एलपीजी सिलेंडर 800 रुपये के आसपास मिल रहा है।