अफ्रीकी देश घाना के दक्षिणी अशांति क्षेत्र में 19 सितंबर को सड़क हादसे में मारे गए घाना के सात किशोर फुटबॉलरों का गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया।
घाना के खेल मंत्री इसाक आसियामह और घाना फुटबॉल एसोसिएशन के अधिकारियों ने ऑफिंसो में शोक संपत्त परिवारों के साथ युवा फुटबॉलरों को अंतिम विदाई दी।
योगी राज में बलात्कार, हत्या हो सकती है, लेकिन विरोध नहीं : आम आदमी पार्टी
गौरतलब है कि अफ्रीकी देश घाना में 19 सितंबर को हुए एक सड़क हादसे में सात किशोर फुटबॉल खिलाड़ियों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए थे। स्थानीय पुलिस की जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब 12-15 वर्ष की आयु के ये फुटबॉल खिलाड़ी अशांति क्षेत्र के अफ़्रांचो से फुटबॉल पंजीकरण प्रक्रिया में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे।
इस दुर्घटना के बाद घाना फुटबॉल एसोसिएशन (जीएफए) ने सातों किशोर फुटबॉल खिलाड़ियों की मौत के बाद उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी।