Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डीजे पर डांस को लेकर घराती-बाराती भिड़े, एक की मौत

Bowler beats umpire for giving wide ball

Bowler beats umpire for giving wide ball

बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के कसमापुर गांव में मंगलवार की रात डीजे पर डांस करने को लेकर घराती-बराती आपस में भिड़ गए। जिसमें जमकर चले लाठी डंडे एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका पिता घायल हो गया।

कसमापुर में बीरबल राम की पुत्री की शादी थी। जहां डीजे बज रहा था। डीजे पर डांस करने को लेकर बारात पक्ष और घराती पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते लाठी डंडे चलने लगे। इस दौरान भगदड़ मच गई।

लाठी डंडे की चोट से संतोष कुमार भारती (33) पुत्र मिट्ठू घायल हो गया। उसे आनन-फानन में सीएचसी सिकन्दरपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं पिता मिठ्ठू राम को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार चल रहा है। उधर, घटना की जानकारी होने पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई। खेजुरी थाने के इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। पांच-छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version