अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले गजल और पार्श्व गायक मनहर उधास (Manhar Udhas ) मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने पार्टी के गांधीनगर कार्यालय में उधास (79) को संगठन में शामिल किया।
इस दौरान मनहर उधास (Manhar Udhas ) ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक हैं और हर संभव तरीके से लोगों की सेवा करने की पूरी कोशिश करेंगे। गजल और पार्श्व गायक मनहर उधास ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं नरेंद्र मोदी की पार्टी में शामिल हो रहा हूं। मैं प्रधानमंत्री का प्रशंसक रहा हूं।
बीजेपी में शामिल होने का मेरा एकमात्र उद्देश्य पार्टी और पीएम मोदी द्वारा किए जा रहे कार्यों में योगदान देना है। चूंकि मैं एक कलाकार हूं, इसलिए मैं पार्टी के लिए गीत लिखूंगा और गाऊंगा भी। बता दें कि गुजरात में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
कोरोना की फुल स्पीड, 24 घंटे में मिले इतने नए केस
दरअसल 27 साल से बीजेपी गुजरात की सत्ता पर काबिज है। वहीं एक बार सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। वहीं अब कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी के आने के बाद से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। वहीं पंजाब की जीत से उत्साहित आप खुद को बीजेपी और कांग्रेस का विकल्प साबित करने में जुटी हुई है।