Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गाजियाबाद : कार समेत बिल्डर लापता, तलाश में जुटी पुलिस

missing school manager found

missing school manager found

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बिल्डर कार समेत संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। 26 जून को कार समेत लापता हुए बिल्डर का अब तक सुराग नहीं लग सका है। बिल्डर विक्रम त्यागी का इतने दिन बीत जाने के बावजूद अभी सुराग भी नहीं लग सका था कि अब इसी तर्ज पर राजनगर एक्सटेंशन इलाके से भी एक कारोबारी लापता हो गया है।

बताया जाता है कि 27 अक्टूबर को राजनगर एक्सटेंशन इलाके की आशियाना पाम कोर्ट सोसायटी में रहने वाले ग्रॉसरी कारोबारी अपने घर से कार लेकर निकले थे लेकिन उसके बाद वापस अपने घर नहीं लौटे हैं। गायब कारोबारी की पत्नी ने थाना सिहानी गेट में उनके संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज कर गाजियाबाद पुलिस गायब कारोबारी की तलाश में जुटी है। कारोबारी को लापता हुए चार दिन बीत गए, लेकिन गाजियाबाद पुलिस को अब तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

फ्रांस के राष्ट्रपति की टिप्पणी के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन के बाद यूपी में अलर्ट जारी

लापता कारोबारी की तलाश में कई पुलिस टीमें लगी हैं। इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक करीब 46 साल के पराग घोष पुत्र मनिंदर नाथ घोष अपने परिवार के साथ सिहानी गेट थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी राजनगर एक्सटेंशन इलाके में रहते हैं। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में ग्रॉसरी स्टोर की फ्रेंचाइजी चलाते हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में पराग घोष की पत्नी ने बताया है कि बीती 27 अक्टूबर को लापता पराग घोष सुबह करीब 10:11 पर अपनी कार UP 16 AB 5897 में सवार होकर काम के लिए घर से निकले थे।

पत्नी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक पराग वापस घर नहीं आए। परिजनों ने उन्हें फोन करने का प्रयास किया तो मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आता रहा। उसके बाद उनकी काफी तलाश की गई. जब कोई पता नहीं चला तो उनकी पत्नी ऋचा घोष ने 28 अक्टूबर को सिहानी गेट थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी।

भारत को एकता के सूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष को कोटिश: नमन : योगी

पुलिस के अनुसार शिकायत के आधार पर धारा 365 के तहत मामला दर्ज कर कारोबारी की तलाश शुरू कर दी गई है। पराग के घर के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एक सीसीटीवी फुटेज में वह खुद अपने घर से जाते हुए नजर आए हैं और उन्होंने एक एटीएम से पैसे भी निकाले हैं। लेकिन उनका फोन बंद आ रहा है। फिलहाल पुलिस की विशेष टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।

Exit mobile version