Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Ghazipur Accident: ऊर्जा मंत्री की सख्त कार्रवाई, तीन अधिकारियों को किया निलंबित; एक की सेवा समाप्त

Ghazipur Accident, AK Sharma

Ghazipur Accident, AK Sharma

गाजीपुर। गाजीपुर जिले में एक बस के हाई टेंशन बिजली के तार के संपर्क में आने से दुःखद हादसा हुआ है। बस में लगी आग से पांच लोगों की मृत्यु हो गयी, वहीं कई लोग झुलस गए हैं। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने घटना की जानकारी होते ही विद्युत् विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर, एक कार्मिक की सेवा समाप्त कर दी है। वहीं ऊर्जा मंत्री ने बस हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजनों को संबल देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा (AK Sharma)ने घटना की जानकारी मिलते ही सख्त कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित अधिशासी अभियंता मनीष, एसडीओ संतोष चौधरी और जेई प्रदीप कुमार राय को निलंबित करने और लाइनमैन नरेंद्र (संविदा कर्मी) की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी, मंडलायुक्त, ज़िलाधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता से बात की। सभी अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाते हुए, घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था सहित प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया। साथ ही मंत्री श्री शर्मा ने पीड़ित परिवारों से स्वयं मिलने के लिए गाजीपुर और मऊ भी पहुंचे।

Ghazipur Accident: हादसे पर ऊर्जा मंत्री ने जताया दुख, बचाव कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश

बता दें कि गाजीपुर के मरदह थाना के 400 मीटर के पास एचटी तार के संपर्क में आने से बस में आग लग गई, जिसमें कुल 5 लोगों की मौत हो गयी हैं, वहीं 10 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं, जिसमें 03 बच्चे और 02 महिलाएं हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे का शिकार हुई बस बरातियों से भरी बताई जा रही है। बस मऊ से एक वैवाहिक कार्यक्रम में जा रही थी जिसमें कुल 38 बराती बस में सवार थे।

Exit mobile version