Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गाजीपुर बॉर्डर एंट्री-प्वाइंट को किसानों ने किया बंद, ट्रैफिक बाधित

गाजीपुर बॉर्डर एंट्री-प्वाइंट Ghazipur border entry-point

गाजीपुर बॉर्डर एंट्री-प्वाइंट

नई दिल्ली। दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर के पास किसानों ने गाजीपुर एंट्री-प्वाइंट को ट्रैक्टरों से पूरी तरह से बंद कर दिया है, जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। किसानों के इस कदम से दिल्ली से गाजीपुर और गाजियाबाद की ओर जाने वाले यातायात और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के यातायात पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

किसानों ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर के पास चिल्ला प्वाइंट को भी बंद कर दिया है, जिससे नोएडा-गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाला ट्रैफिक बाधित हो गया है। आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा, और भोपरा सीमाओं के रास्ते दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी गई है।

शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, फरवरी 2021 तक नहीं होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक ट्वीट में कहा गया कि किसान प्रदर्शन की वजह से गाजीपुर सीमा पर दोनों कैरिजवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस(ट्रैफिक) आउटर रेंज ने कहा कि दिल्ली से गाजियाबाद जाने के लिए भी गाजीपुर बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। गाजियाबाद से दिल्ली के लिए ट्रैफिक पहले ही बंद हो चुका है। ट्रैफिक को आनंद विहार, अप्सरा, भोपरा और डीएनडी बॉर्डर के रास्ते अब निजामुद्दीन खट्ठा, अक्षरधाम और गाजीपुर चौक से डायवर्ट कर दिया गया है।

Exit mobile version