Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PM मोदी को मिले उपहारों की होगी नीलामी, इस मिशन को दिया जाएगा पूरा पैसा

pm modi

Gifts received by PM Modi will be auctioned

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को खिलाड़ियों और राज नेताओं सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मिले 1200 से अधिक उपहारों की 17 सितंबर से नीलामी होगी। वहीं इससे मिलने वाला पैसा नमामी गंगे मिशन को दिया जाएगा। नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के महानिदेशक अद्धैत गडनायक ने कहा कि नीलामी वेब पोर्टल pmmementos.gov.in के जरिए की जाएगी और यह 2 अक्टूबर को संपन्न होगी। इसी संग्रहालय में इन उपहारों को रखा गया है।

गडनायक ने कहा कि आम आदमी से लेकर, भारत की समृद्ध संस्कृति और धरोहर का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न गणमान्य लोगों द्वारा भेंट किए गए उपहारों सहित कई अन्य उपहारों को नीलाम किया जाएगा। उपहारों का आधार मूल्य 100 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये की श्रेणियों में रखा गया है।

उपहारों की सूची में ये भी शामिल

उपहारों की सूची में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भेंट की गई रानी कमलापति की प्रतिमा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भेंट की गई एक हनुमान मूर्ति और एक सूर्य पेंटिंग तथा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा भेंट किया गया एक त्रिशूल शामिल हैं। इनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार द्वारा भेंट की गई देवी महालक्ष्मी की मूर्ति और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी द्वारा भेंट की गई भगवान वेंकटेश्वर की कलाकृति (दीवार पर लटकाने वाली) भी शामिल हैं।

गैंगस्टरों पर शिकंजा, 60 ठिकानों पर NIA के ताबड़तोड़ छापे

नीलामी का यह चौथा संस्करण

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)  को मिले उपहारों की नीलामी का यह चौथा संस्करण है। संग्रहालय की निदेशक तेमसुनारो जमीर ने कहा कि पदक विजेता खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली टी-शर्ट, मुक्केबाजी के दस्ताने और भाला आदि खेल की वस्तुओं का एक विशेष संग्रह है। उन्होंने कहा कि उपहारों में पेंटिंग, मूर्तियां, दस्तकारी और लोक कलाकृतियां भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अन्य वस्तुओं में अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृतियां तथा मॉडल शामिल हैं।

Exit mobile version