टेक/गैजेट डेस्क. अगर आप भी इस त्यौहार के मौके पर एक नया मोबाइल लेने की सोच रहे है तो Gionee मोबाइल कंपनी आपके लिए लेकर आई है एक बिलकुल नया मॉडल Gionee F8. यह मोबाइल आपको मिलेगा बेहद कम कीमत में वो भी दमदार फीचर के साथ. तो देर न करे और आज ही इस मौके का फ़ाएदा उठाए.
नवरात्रि स्पेशल: हाई बीपी और डायबिटीज पेशेंट व्रत के दौरान इन बातों का रखें ख्याल
Gionee कंपनी ने Gionee F8 Neo को भारतीय बाजार में उतारा है. इसकी कीमत 5,499 रुपये रखी गई है.
ग्राहक इसे स्मार्टफोन को ब्लू, ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3,000mAh की बैटरी दी गई है.
इस डिवाइस को अधिकृत रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. इस कीमत में इस फोन का मुकाबला सैमसंग Galaxy M01 Core से रहेगा.
Gionee F8 Neo के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें आई कंफर्म फीचर के साथ 5.45-इंच LCD डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनस मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
ये एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें डुअल-सिम सपोर्ट दिया गया है. इसके रियर में फोटोग्राफी के लिए 8MP कैमरा और फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 3,000mAh की है और यहां 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है.