Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत में नए फीचर्स के साथ आई Gionee की नई स्मार्टवॉच, जाने फीचर्स

Gionee's new smartwatch with new features in India, know the features

Gionee's new smartwatch with new features in India, know the features

जियोनी (Gionee) ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। यह जियोनी Smartwatch 7 (StylFit GSW7) है। नई स्मार्टवॉच पिछले साल आई Gionee Smartwatch 5 की सक्सेसर है। जियोनी की यह वियरेबल डिवाइस राउंड शेप्ड डॉयल में आई है। स्मार्टवॉच 3 कलर ऑप्शंस में आई है। स्मार्टवॉच में रियल-टाइम SpO2 मॉनिटरिंग, 24 घंटे रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग की सहूलियत दी गई है। कुछ ऐसे हैं इस स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशंसजियोनी स्मार्टवॉच 7 में 1.3 इंच का फुल-टच TFT डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ 4.0 सपोर्ट है। जियोनी की इस स्मार्टवॉच को Android 5.1 या इससे ऊपर और iOS 9.0 या इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइसेज के साथ पेयर किया जा सकता है। पेयरिंग के बाद यूजर्स रिमोट कैमरा और कॉल एंड मेसेज के लिए नोटिफिकेशन अलर्ट्स जैसे फीचर्स एक्सेस कर सकते हैं। जियोनी की इस स्मार्टवॉच में 130 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 7 दिन का स्टैंडबाय टाइम और 4 दिन का यूज टाइम देती है।

रियल-टाइम Spo2 और हार्ट रेट मॉनिटरिंग की सुविधा स्मार्टवॉच में उपलब्ध स्पोर्ट्स मोड यूजर्स को वॉकिंग, रनिंग, साइक्लिंग, स्किपिंग, बॉस्केटबॉल, बैडमिंटन और फुटबॉल जैसी ऐक्टिविटीज ट्रैक करने की सहूलियत देते हैं। जियोनी की StylFit GSW7 स्मार्टवॉच में रियल-टाइम Spo2 और हार्ट रेट मॉनिटरिंग की सुविधा है। यह स्मार्टवॉच IP-67 रेटेड वॉटरप्रूफ डिवाइस है। जियोनी इस स्मार्टवॉच पर 1 साल की वॉरंटी दे रही है। वहीं, इसके स्ट्रैप पर 6 महीने की वॉरंटी मिल रही है।

Realme GT 5G को लॉन्च करने को लेकर सामने आई बड़ी खबर

इतनी है इस स्मार्टवॉच की कीमत जियोनी Smartwatch 7 फ्लिपकार्ट पर 3,999 रुपये के प्राइस के साथ लिस्टेड है। यह स्मार्टवॉच टील ग्रीन, मिमी पिंक और मैट ब्लैक इन 3 कलर ऑप्शन में आ रही है। जियोनी की इस स्मार्टवॉच की सेल 13 जून को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

 

Exit mobile version